सिकंदराराऊ (हसायन) 22 जुलाई । ब्लॉक हसायन में नियमित टीकाकरण की प्रभावी समीक्षा और सुधार हेतु माइक्रोप्लान रिव्यू मीटिंग का आयोजन किया गया। बैठक में जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा० एम.आई. आलम, उप मुख्य चिकित्साधिकारी डा आरएन सिंह, डब्ल्यूएचओ की एसएमओ डा० प्रीति रावत, वीसीसीएम दिनेश सिंह, तथा डब्ल्यूएचओ मॉनिटर ने भाग लिया।
बैठक में ब्लॉक प्रभारी चिकित्साधिकारी डा अंकुश सिंह, बीपीएम निशांत यादव, आईओ रविन्द्र राणा सहित समस्त एएनएम (ANMs) उपस्थित रहीं। बैठक में सर्वे डेटा के आधार पर उपकेंद्र वार समीक्षा की गई। जिन क्षेत्रों में जनसंख्या के अनुपात में बच्चों और गर्भवती महिलाओं की संख्या कम पाई गई, वहाँ पुनः सर्वे कराने के निर्देश दिए गए। एएनएम द्वारा माइक्रोप्लान व उपकेंद्र मैप तैयार कराए गए। माइक्रोप्लान में सामने आई कमियों का मौके पर समाधान किया गया। साथ ही निर्देश दिए गए कि आंगनबाड़ी, ग्राम प्रधान और क्षेत्रीय प्रभावशाली व्यक्तियों के नाम भी माइक्रोप्लान में शामिल किए जाएं, जिससे झिझक वाले परिवारों को टीकाकरण के लिए प्रेरित किया जा सके। बैठक में विटामिन-ए सम्पूरण कार्यक्रम की भी समीक्षा की गई। 9 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों को शत-प्रतिशत विटामिन ए की खुराक सुनिश्चित करने हेतु आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के सहयोग से अभियान चलाने के निर्देश दिए गए। अतिकुपोषित बच्चों को सीएचसी या जिला अस्पताल के एनआरसी वार्ड में भर्ती कराने का भी निर्देश दिया गया। वीसीसीएम द्वारा बताया गया कि सभी टीकाकरण की प्रविष्टियाँ समय से यूविन पोर्टल पर अपडेट की जाएं। कोल्ड चैन कक्ष का निरीक्षण भी किया गया, जहाँ वैक्सीन का रखरखाव मानक के अनुरूप सही पाया गया।