सादाबाद 21 जुलाई । राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के अंतर्गत पंचायत विकास सूचकांक 2.0 में सादाबाद विकासखंड की ग्राम पंचायत मई को बाल हितैषी एवं सुशासन के मुद्दों पर बेस्ट परफॉर्मर पंचायत चुना गया है। यह सम्मान पंचायत द्वारा सामाजिक और प्रशासनिक सरोकारों में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए मिला है।
एकदिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन
सादाबाद ब्लॉक सभागार में विकास सूचकांक को लेकर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत जिला परियोजना प्रबंधक गौरव जैन, अजीत सिंह और एडीओ पंचायत रामकिशन सिंह द्वारा की गई। इसमें ग्राम प्रधानों, सचिवों और पंचायत सहायकों को पंचायत विकास सूचकांक, सतत विकास लक्ष्यों के स्थानीयकरण, और ट्रेनिंग मैनेजमेंट पोर्टल के बारे में जानकारी दी गई।
स्कोरकार्ड में अन्य पंचायतें भी अव्वल
प्रशिक्षण के दौरान पिछली रिपोर्ट का स्कोर कार्ड भी प्रदर्शित किया गया, जिसमें अन्य पंचायतों की भी शानदार रैंकिंग सामने आई:
- ग्राम पंचायत रहपुरा — आत्मनिर्भर बुनियादी ढांचा पंचायत
- ग्राम पंचायत करकोली — पर्याप्त जल युक्त पंचायत
- ग्राम पंचायत जैतई व मड़नई — अन्य विषयों में उत्कृष्ट प्रदर्शन
क्या है पंचायत विकास सूचकांक (PDI)?
एडीओ पंचायत रामकिशन सिंह ने बताया कि पंचायत विकास सूचकांक (PDI) एक ऐसा स्कोरकार्ड है जो विभिन्न विकासात्मक मापदंडों पर पंचायतों के प्रदर्शन को मापता है। यह स्थानीय प्रशासनिक दक्षता और ग्रामीण विकास की दिशा में किए जा रहे प्रयासों का आंकलन करता है।