हाथरस 21 अगस्त । स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता को बढ़ावा देने और आमजन को सुलभ चिकित्सकीय सेवाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से देश की अग्रणी डायग्नोस्टिक सेवा प्रदाता कंपनी डॉ. लाल पैथलैब्स द्वारा चार दिवसीय निःशुल्क हेल्थ चेकअप शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस शिविर में ब्लड टेस्ट, शुगर, थायरॉइड, ब्लड प्रेशर, हिमोग्लोबिन जैसी महत्वपूर्ण स्वास्थ्य जांच सेवाएं दी जाएंगी। साथ ही, लोगों को योग्य चिकित्सा विशेषज्ञों द्वारा मुफ्त परामर्श भी उपलब्ध कराया जाएगा।
इस प्रकार रहेगा शिविर कार्यक्रम
- 25 जुलाई – डॉ. लाल पैथलैब्स मैन ब्रांच मधुगढ़ी और घंटाघर
- 26 जुलाई – नवग्रह मंदिर और रामलीला मैदान
- 27 जुलाई – वसुंधरा और जैन धर्मशाला, नयागंज
- 28 जुलाई – मुरसान गेट, बौहरे वाली देवी और सासनी गेट
🕖 समय : सभी स्थानों पर सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक
बातचीत के दौरान ब्रांच मैनेजर रामशरण यादव ने बताया कि डॉ. लाल पैथलैब्स द्वारा आयोजित यह स्वास्थ्य शिविर एक जनहितकारी प्रयास है, जिसका उद्देश्य लोगों को स्वास्थ्य के प्रति सजग बनाना और समय पर रोगों की पहचान में सहायता प्रदान करना है। प्रशिक्षित स्टाफ और अनुभवी डॉक्टरों की टीम इस शिविर में सेवाएं देगी। श्री यादव ने हाथरस की जनता से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर इस पहल का लाभ उठाने की अपील की है।