सिकंदराराऊ (हसायन) 21 अगस्त । कस्बा हसायन के पुरदिलनगर मार्ग स्थित एक निजी हॉस्पिटल में दो वर्ष पूर्व कार्यरत रही एक विवाहित महिला नर्स ने गंभीर आरोप लगाते हुए पांच लोगों के विरुद्ध पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर शिकायत दर्ज कराई है। पीड़िता ने आरोप लगाया है कि वर्ष 2023 में हॉस्पिटल में कार्यरत कैमिस्ट और अन्य साथियों ने उसे नशीला पदार्थ पिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया, अश्लील वीडियो बनाए और लंबे समय तक ब्लैकमेल करते हुए अनैतिक कार्यों में धकेला। पीड़िता अलीगढ़ जनपद की निवासी है और उसने पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया कि वह श्री बांके बिहारी हॉस्पिटल, हसायन में स्टाफ नर्स के पद पर कार्यरत थी। इस दौरान हॉस्पिटल के कैमिस्ट अनिल यादव सहित सुमित यादव, पुष्पेन्द्र यादव, भाव सिंह और धर्मेन्द्र बघेल ने मिलकर उसे नशीला पेय पदार्थ पिलाकर दुष्कर्म किया और उसकी अश्लील वीडियो व फोटो बना ली। पीड़िता का आरोप है कि वीडियो वायरल करने की धमकी देकर आरोपियों ने उसे बार-बार हसायन और अलीगढ़ बुलाकर शारीरिक शोषण किया और अनैतिक गतिविधियों के लिए मजबूर किया। साथ ही, आरोपी अनिल यादव ने पीड़िता से ₹24,000 ऑनलाइन और ₹2 लाख नकद भी हड़प लिए।
घटना की जानकारी तब सामने आई जब हॉस्पिटल के ही एक कर्मचारी ने आरोपी कैमिस्ट की किसी अन्य युवती के साथ आपत्तिजनक वीडियो पीड़िता को भेज दी। जब पीड़िता ने इसका विरोध किया, तो आरोपी ने उसे चुप रहने की धमकी दी और पहले की वीडियो वायरल करने की धमकी दी। पीड़िता की शिकायत पर कोतवाली हसायन में अनिल यादव, सुमित यादव (निवासी रायपुर मनीपुर, अलीगढ़), पुष्पेन्द्र यादव (निवासी एबीएन कॉलोनी, कासगंज रोड, सिकन्द्राराऊ), भाव सिंह (निवासी रोहई खास, थाना निबौहरा, आगरा), और धर्मेन्द्र बघेल (निवासी दलेल का पुरा, राजाखेड़ा, धौलपुर, राजस्थान) के विरुद्ध नामजद रिपोर्ट दर्ज की गई है।
कोतवाली प्रभारी अवधेश कुमार के अनुसार, प्रकरण की गहन विवेचना की जा रही है। पीड़िता के बयान दर्ज कराए गए हैं तथा उसका आंतरिक व बाह्य मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है। शीघ्र ही उसे न्यायालय में प्रस्तुत कर मजिस्ट्रेट के समक्ष 164 के तहत बयान दर्ज कराए जाएंगे। यह मामला एक बार फिर से झोलाछाप चिकित्सालयों में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े करता है। पुलिस प्रशासन का कहना है कि जांच में कोई कोताही नहीं बरती जाएगी और दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।