हाथरस 21 अगस्त । विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी 114वां श्री दाऊजी महाराज मेला को भव्य एवं सकुशल रूप से सम्पन्न कराने के उद्देश्य से जिलाधिकारी श्री राहुल पांडेय द्वारा मेला संचालन की समस्त आवश्यक व्यवस्थाओं को सुव्यवस्थित बनाए रखने हेतु संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों की नामित किया गया है। मेला अवधि में प्रशासनिक एवं अन्य व्यवस्थाओं के प्रभावी संचालन हेतु निम्नलिखित अधिकारियों/कर्मचारियों को उत्तरदायित्व सौंपा गया है:
- शीतल प्रसाद शर्मा – मेला सहायक प्रथम / प्रशासनिक अधिकारी, तहसील हाथरस।
- सुनील कुमार गौतम – मेला सहायक द्वितीय / नाजिर सदर, सी.आर.ए.।
- शशिकान्त गौतम – मेला सहायक द्वितीय / वीआईपी सहायक / प्रकीर्ण सहायक / रीडर, अपर जिलाधिकारी (न्यायिक)।
- संजीव कुमार राजपूत – मेला सहायक द्वितीय / ए.आर.आर.के।
उपरोक्त नामित कर्मचारियों को मेला क्षेत्र की व्यवस्थाओं में उत्तरदायित्वपूर्ण भूमिका निभाने के निर्देश दिए गए हैं। जिलाधिकारी राहुल पांडेय ने अपेक्षा व्यक्त की है कि सभी अधिकारी समन्वयपूर्ण, संवेदनशील तथा जिम्मेदाराना कार्यप्रणाली के साथ कार्य करते हुए मेले को सफल, सुरक्षित एवं व्यवस्थित रूप में सम्पन्न कराने में पूर्ण सहयोग प्रदान करेंगे।