हाथरस 21 अगस्त । उपभोक्ताओं को सुचारु और निर्बाध विद्युत आपूर्ति देने के उद्देश्य से 22 और 23 जुलाई को जनपद के विभिन्न विद्युत उपकेंद्रों और लाइनों पर अनुरक्षण और मरम्मत कार्य किया जाएगा। इसके चलते कई क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति प्रभावित रहेगी। 22 जुलाई को 33/11 केवी विद्युत उपकेन्द्र न्यू कोटा रोड के अंतर्गत खोडा हजारी फीडर पर आरडीएसएस योजना के तहत मरम्मत कार्य किया जाएगा। इसके कारण विद्यापति नगर, मुरसान गेट, लाला का नगला, लक्ष्मी नगर और विजय नगर सहित आसपास के क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति प्रातः 11 बजे से शाम 4 बजे तक बाधित रहेगी।
वहीं 22 से 23 जुलाई तक 132 केवी सिकंदराराऊ-हसायन लाइन की ऊंचाई बढ़ाने का कार्य किया जाएगा। इस कार्य के चलते सुबह 9:30 बजे से दोपहर 2 बजे तक 33 केवी विद्युत उपकेन्द्र अगसौली और कचौरा, तथा 33/11 केवी उपकेन्द्र नगला जलाल से पोषित 11 केवी बत्तर ग्रामीण और बत्तर नलकूप फीडर से जुड़े सभी क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। इसके अतिरिक्त 22 जुलाई को 33/11 केवी विद्युत उपकेन्द्र ओढपुरा शहरी पर बीसीएम फीडर के अंतर्गत खाती खाना क्षेत्र में जर्जर एबी केबिल को बदला जाएगा। इस कारण प्रातः 10 बजे से सांय 5 बजे तक खाती खाना क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति नहीं रहेगी। बिजली विभाग ने उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है और कहा है कि यह कार्य भविष्य में बेहतर विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए किया जा रहा है।