सिकंदराराऊ (हसायन) 21 अगस्त । श्रावण मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि और द्वितीय सोमवार को क्षेत्र में मौसम ने अचानक करवट ली और भोर की पहली किरण के साथ ही रिमझिम वर्षा का सिलसिला शुरू हो गया। इस बारिश ने पिछले दो दिनों से लगातार पड़ रही उमस भरी गर्मी से परेशान लोगों को बड़ी राहत दी। सुबह करीब चार बजे से शुरू हुई बारिश के बीच भगवान शिव के भक्त “बम भोले” का जयघोष करते हुए बारिश में भीगते हुए शिवालयों की ओर जाते नजर आए। दिन चढ़ने तक आसमान में काले घने बादल छाए रहे और तेज मूसलधार बारिश ने वातावरण को शीतल बना दिया। हालांकि जहां एक ओर आम जनमानस और श्रद्धालु इस बारिश से प्रसन्न दिखाई दिए, वहीं किसानों के चेहरे पर चिंता की लकीरें खिंच गईं। मक्का और मूंग जैसी फसलों की कटाई एवं सूखाई कर रहे किसान सड़कों व मकानों की छतों पर फैली मक्का को तिरपालों से ढकते हुए नजर आए। बारिश के चलते बाजारों, गलियों और मोहल्लों में जलभराव की स्थिति देखने को मिली, वहीं बच्चे और युवा बारिश का आनंद लेते हुए गलियों, छतों और सड़कों पर मस्ती में भीगते नजर आए। श्रावण मास की पावनता और जलधारा की इस संयोगपूर्ण शुरुआत ने शिवभक्तों के उत्साह को और भी प्रबल कर दिया।