सिकंदराराऊ (हसायन) 21 अगस्त । विकासखंड कार्यालय के सभागार में राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान (RGSA) के अंतर्गत पंचायत एडवांसमेंट इंडेक्स (PAI 1.0 एवं 2.0) विषय पर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन सोमवार को किया गया। कार्यशाला का शुभारंभ जिला परियोजना प्रबंधक गौरव जैन, ब्लॉक प्रमुख धर्मेंद्र पाल सिंह, खंड विकास अधिकारी अनुज मिश्रा, एवं एडीओ प्रेम किशोर द्वारा मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया गया। प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर विष्णु पचौरी, कुंदन सैनी और अमित सिंह शेखावत ने ग्राम प्रधानों, ग्राम पंचायत सहायकों, और विकास खंड स्तरीय अधिकारियों को ग्राम पंचायत प्रगति सूचकांक, सतत विकास लक्ष्य, पंचायत पुरस्कार, और ट्रेनिंग मैनेजमेंट पोर्टल जैसे विषयों पर विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर पंचायत प्रदर्शन में उत्कृष्ट कार्य करने वाली ग्राम पंचायतों को भी सम्मानित किया गया। ग्राम पंचायत पिछौती को पर्याप्त जल युक्त पंचायत श्रेणी में प्रथम स्थान मिला। ग्राम पंचायत सिचावली सानी को बाल हितैषी पंचायत घोषित किया गया, जिसने टीकाकरण, शिक्षा और खेलकूद जैसे क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य किए हैं। खंड विकास अधिकारी अनुज मिश्रा ने बताया कि PAI एक स्कोरकार्ड है जो पंचायतों के समग्र प्रदर्शन को विभिन्न संकेतकों के आधार पर मापता है और रैंकिंग प्रदान करता है। प्रशिक्षण में बड़ी संख्या में ग्राम प्रधान, प्रधान प्रतिनिधि, और पंचायत से जुड़े सगे-संबंधी भी उपस्थित रहे।