सादाबाद 21 अगस्त । थाना सादाबाद पुलिस ने हत्या के प्रयास के एक मुकदमे में नामजद दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। अभियुक्तों के कब्जे से एक देशी पोनिया 315 बोर, एक जिन्दा कारतूस तथा एक खोखा कारतूस बरामद हुआ है। घटना 20 जुलाई 2025 की है, जब वादी कारे सिंह पुत्र भगवान सिंह, निवासी नगला सकत सिंह, नौगांव थाना सादाबाद ने थाना सादाबाद पर सूचना दी कि अभियुक्त प्रेममुख और जितेन्द्र पुरानी रंजिश के चलते उसके घर पर आकर जान से मारने की नीयत से फायर कर भाग गए। शिकायत के आधार पर थाना सादाबाद पर संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया। पुलिस अधीक्षक हाथरस चिरंजीव नाथ सिन्हा ने घटना को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी सादाबाद को शीघ्र कार्रवाई के निर्देश दिए। निर्देशों के क्रम में पुलिस टीम ने उसी दिन नगला हरिया मोड़ से दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्तों में प्रेममुख पुत्र गरूदयाल सिंह तथा जितेन्द्र पुत्र गरूदयाल, निवासीगण नगला सकत सिंह, थाना सादाबाद शामिल हैं। अभियुक्तों के पास से एक देशी पोनिया 315 बोर, एक खोखा कारतूस और एक जिन्दा कारतूस बरामद किया गया है। प्रेममुख के विरुद्ध पूर्व में चार मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें मारपीट, गाली-गलौज और एससी-एसटी एक्ट से संबंधित धाराएं शामिल हैं। इसी प्रकार जितेन्द्र के विरुद्ध भी पांच मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें एक मामला महिला थाना हाथरस में दर्ज है। वर्तमान में इन दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध मुकदमा संख्या 348/25, धारा 109(1)/352 बीएनएस एवं 3/25/27 आर्म्स एक्ट थाना सादाबाद में पंजीकृत है। गिरफ्तारी की कार्रवाई थाना प्रभारी योगेश सिंह मय टीम द्वारा की गई। पुलिस द्वारा आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।