हाथरस 20 जुलाई | जनपद के मरीजों के लिए राहतभरी खबर है। बागला जिला अस्पताल में अब थायरॉइड समेत कई हार्मोनल जांचें सरकारी स्तर पर उपलब्ध कराई जाएंगी। अस्पताल की नव-स्थापित आधुनिक जांच मशीन को इंस्टॉल कर दिया गया है, और 21 जुलाई से परीक्षण शुरू कर दिए जाएंगे। अब तक इन जांचों की सुविधा केवल निजी लैब्स में ही उपलब्ध थी, जिससे गरीब और जरूरतमंद मरीजों को भारी आर्थिक बोझ उठाना पड़ता था। खासकर महिलाओं और गर्भवती महिलाओं को हार्मोन असंतुलन की स्थिति में आवश्यक परीक्षण नहीं मिल पाने से उपचार प्रभावित होता था। जिला अस्पताल में हार्मोनल जांच की शुरुआत एक अहम स्वास्थ्य सुविधा विस्तार है, जिससे न केवल मरीजों को आर्थिक राहत मिलेगी बल्कि समय पर सटीक इलाज भी संभव हो सकेगा। यह कदम सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं की दिशा में एक सराहनीय पहल मानी जा रही है।
बदलाव की ओर बड़ा कदम
डॉ. सूर्यप्रकाश, सीएमएस बागला जिला अस्पताल, ने जानकारी देते हुए बताया कि “थायरॉइड और अन्य हार्मोनल जांच के लिए आवश्यक मशीनें पहले ही इंस्टॉल की जा चुकी हैं। तकनीकी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। 21 जुलाई से यह जांचें नियमित रूप से अस्पताल में की जाएंगी। इससे मरीजों को निजी लैब्स पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा।”
महिलाओं के लिए विशेष लाभ
थायरॉइड व हार्मोनल असंतुलन की समस्या महिलाओं में विशेषकर गर्भावस्था के दौरान आम तौर पर देखने को मिलती है। चिकित्सकों द्वारा इन स्थितियों में थायरॉइड की जांच आवश्यक बताई जाती है। लेकिन सरकारी अस्पतालों में अब तक यह सुविधा नहीं होने के कारण गरीब वर्ग के लोग जांच नहीं करवा पाते थे। अब यह सुविधा निशुल्क उपलब्ध होने से सैकड़ों मरीजों को प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा।