हाथरस 18 जुलाई । जनपद न्यायालय हाथरस में कर्मचारियों के सतत् सीखने की प्रक्रिया को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एक विशेष प्रशिक्षण सत्र का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम जे.टी.आर.आई. लखनऊ के निर्देशानुसार, जनपद न्यायाधीश विनय कुमार के आदेशानुसार एवं अपर जनपद न्यायाधीश/सचिव प्रशांत कुमार के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कक्ष में किया गया, जिसमें वरिष्ठ लेखाकार संजय रायजादा एवं वरिष्ठ सहायक मुकेश चंद्र श्रीवास्तव द्वारा तृतीय श्रेणी एवं चतुर्थ श्रेणी के समस्त कर्मचारियों को वित्तीय प्रबंधन, अवकाश संबंधी नियमों जैसे – उपार्जित अवकाश, आकस्मिक अवकाश, चिकित्सीय अवकाश तथा बाल्यकाल देखभाल अवकाश के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई।
नई पेंशन नीति व आयकर नियमों पर विशेष बल
सत्र के दौरान नई पेंशन नीति तथा आयकर नियमावली की भी जानकारी दी गई। वक्ताओं ने विशेष रूप से कर्मचारियों को समय से आयकर रिटर्न दाखिल करने के लिए प्रेरित किया और आगाह किया कि निर्धारित समय में रिटर्न दाखिल न करने पर पेनल्टी लगाई जा सकती है। कार्यक्रम में जनपद न्यायालय के सभी तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारीगण उपस्थित रहे और उन्होंने प्रशिक्षण में दी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक ग्रहण किया।