हाथरस 18 जुलाई । विशेष सचिव, व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास एवं उद्यमशीलता विभाग तथा अधिशासी निदेशक, राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद, उत्तर प्रदेश, लखनऊ द्वारा जारी पत्र के अनुसार सत्र 2025 (छह माह), सत्र 2025-26 (एक वर्षीय) एवं सत्र 2025-27 (दो वर्षीय) पाठ्यक्रमों हेतु प्रथम चरण के पश्चात उच्चिकरण (अपग्रेडेशन) का चयन परिणाम घोषित कर दिया गया है। अभ्यर्थी अपने चयन परिणाम की जानकारी वेबसाइट http://www.scvt.in या http://www.upvesd.gov.in/dte पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं। चयनित अभ्यर्थियों को SMS के माध्यम से भी सूचना भेजी जा रही है।
प्रवेश की निर्धारित तिथियाँ
19 जुलाई से 24 जुलाई (अवकाश सहित)
प्रवेश प्रक्रिया
- अभ्यर्थी वेबसाइट पर पंजीकरण संख्या एवं जन्मतिथि दर्ज कर बुलावा पत्र डाउनलोड करें।
- चयनित होने पर बुलावा पत्र प्रदर्शित होगा।
- चयन न होने की स्थिति में रैंक जानकारी प्रदर्शित होगी और अगले चरण की प्रतीक्षा करनी होगी।
- बुलावा पत्र, मूल प्रमाणपत्र, उनकी सत्यापित प्रतियाँ तथा दो पासपोर्ट साइज फोटो के साथ संबंधित संस्थान से संपर्क कर प्रवेश लें।
FREEZE व FLOAT विकल्प का चयन आवश्यक
राजकीय व निजी संस्थानों में प्रवेश के समय, अभ्यर्थियों को बुलावा पत्र में दिए विवरण के अनुसार FREEZE (स्थिर) या FLOAT (विकल्प खुला) में से किसी एक विकल्प का चयन कर प्रवेश की प्रक्रिया पूर्ण करनी होगी। अधिक जानकारी हेतु निकटतम आईटीआई संस्थान से संपर्क करें।