हाथरस 18 जुलाई । कलेक्ट्रेट सभागार में शुक्रवार को जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए सांसद अनूप प्रधान वाल्मीकि ने सभी विभागीय अधिकारियों को केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं को जमीनी स्तर पर प्रभावी ढंग से लागू करने के सख्त निर्देश दिए। बैठक में जनप्रतिनिधियों द्वारा जर्जर सड़कों, जल जीवन मिशन, विद्युत आपूर्ति, अपात्रों को मिल रही पेंशन, जलभराव, सफाई व्यवस्था, स्वास्थ्य सेवाओं, आदि विषयों पर समस्याएं उठाई गईं। सांसद ने इन समस्याओं को शीघ्र समाधान के साथ प्राथमिकता पर लेने के निर्देश दिए।
प्रमुख निर्देश व समीक्षा बिंदु
- लोक निर्माण विभाग को जर्जर सड़कों की मरम्मत हेतु चिन्हांकन कर कार्यवाही करने का आदेश।
- जल निगम को जल जीवन मिशन के तहत बोरिंग, पाइपलाइन, टेस्टिंग कार्यों की अद्यतन रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश।
- विद्युत विभाग को जर्जर पोल बदलने, ट्रांसफार्मर उपलब्धता और लंबित कार्यों के शीघ्र निस्तारण के आदेश।
- समाज कल्याण विभाग को अपात्रों की पेंशन बंद कर पात्रों को लाभान्वित करने हेतु जांच कराने के निर्देश।
- स्वास्थ्य विभाग को संचारी रोगों के बचाव हेतु ग्राम प्रधानों को एंटी लार्वा उपलब्ध कराने के आदेश।
- नगर निकायों को जलभराव, सफाई व्यवस्था और नालों की सफाई की नियमित व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा।
- पंचायती राज विभाग को स्वच्छ भारत मिशन के तहत बने शौचालयों का पुनः सत्यापन कराने के निर्देश।
सांसद ने सभी योजनाओं जैसे मनरेगा, पीएम आवास योजना, दीनदयाल अंत्योदय योजना, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, आयुष्मान भारत, उज्ज्वला योजना, कौशल विकास योजना, फसल बीमा योजना आदि की गहन समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को योजनाओं की अद्यतन प्रगति रिपोर्ट जनप्रतिनिधियों को उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए।
डीएम राहुल पाण्डेय के निर्देश
बैठक में उपस्थित जिलाधिकारी राहुल पाण्डेय ने सभी विभागीय अधिकारियों को जनप्रतिनिधियों द्वारा उठाए गए मुद्दों का त्वरित समाधान करने और इसकी सूचना उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी निर्माण कार्य और योजनाओं को समयबद्ध व गुणवत्ता पूर्ण ढंग से पूरा किया जाए।
बैठक में उपस्थित प्रमुख जनप्रतिनिधि व अधिकारी
बैठक में जिलाध्यक्ष शरद माहेश्वरी, एमएलसी मानवेन्द्र सिंह, सदर विधायक अंजुला सिंह माहौर, सादाबाद विधायक प्रदीप कुमार, सि.राऊ विधायक वीरेन्द्र सिंह राणा, नगर पालिका अध्यक्ष श्वेता चौधरी, ब्लॉक प्रमुखगण समेत जिले के सभी उच्चाधिकारी, अधिशासी अभियंता एवं विभागाध्यक्ष मौजूद रहे। अंत में जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देशों के अनुपालन का आश्वासन देते हुए बैठक के सफल आयोजन हेतु आभार प्रकट किया।