लखनऊ 17 जुलाई । आगामी त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2026 को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं। इसके तहत शुक्रवार से राज्यभर में ग्राम पंचायतों की जनसंख्या का आकलन किया जाएगा, जो 22 जुलाई तक चलेगा। इसके बाद चरणबद्ध रूप से निर्वाचन क्षेत्रों (वार्डों) के परिसीमन व सूची प्रकाशन की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। प्रमुख सचिव अनिल कुमार द्वारा प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों को जारी निर्देशों में स्पष्ट किया गया है कि सीमाविस्तार से प्रभावित क्षेत्रों में ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत और जिला पंचायत के परिसीमन का कार्य प्राथमिकता पर किया जाए। साथ ही नगर निगम, नगर पालिका परिषद और नगर पंचायत के गठन व सीमा विस्तार से प्रभावित क्षेत्रों की रिपोर्ट समय से शासन को भेजी जाए।
पंचायत चुनाव 2026 के लिए निर्धारित समय-सारणी
- 18 से 22 जुलाई 2025: ग्राम पंचायतों की जनसंख्या का आकलन
- 23 से 28 जुलाई 2025: ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत व जिला पंचायत के निर्वाचन क्षेत्रों की प्रस्तावित सूची का प्रकाशन
- 29 जुलाई से 2 अगस्त 2025: प्रस्तावित परिसीमन पर आपत्तियां प्राप्त की जाएंगी
- 3 से 5 अगस्त 2025: आपत्तियों का निस्तारण
- 6 से 10 अगस्त 2025: निर्वाचन क्षेत्रों की अंतिम सूची का प्रकाशन
डीएम के माध्यम से मिले शासनादेश के क्रम में संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों की ड्यूटी भी लगा दी गई है। अब उम्मीद की जा रही है कि निर्धारित समयसीमा में परिसीमन की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी, जिससे पंचायत चुनाव की तैयारियों को समयबद्ध ढंग से आगे बढ़ाया जा सके।