सादाबाद 16 जुलाई । क्षेत्र के गांव गोविंदपुर में एक युवक की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रहा है। पीड़ित संजीव कुमार ने कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है। संजीव के पिता शिशुपाल ने गांव के कुछ लोगों पर सार्वजनिक स्थल पर अवैध बोरिंग करने का आरोप लगाया था।
उन्होंने इस अतिक्रमण की शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल पर दर्ज कराई थी। इसी बात से नाराज होकर आरोपियों ने संजीव पर हमला कर दिया। घटना आज सुबह उस समय हुई जब संजीव अपनी बहन के साथ भैंस बांधने जा रहा था। आरोपी उस पर टूट पड़े। पुलिस के आने की आवाज सुनकर आरोपी मौके से फरार हो गए।
पीड़ित ने पहले 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी। बाद में कोतवाली में नामजद शिकायत दर्ज कराई। सीओ हिमांशु माथुर ने बताया कि शिकायत मिल गई है। वीडियो और शिकायत की जांच की जा रही है। दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।