हाथरस 16 जुलाई । शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी सेकसरिया सुशीला देवी पब्लिक स्कूल ने विभिन्न शिक्षण पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। विद्यालय द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार, इच्छुक अभ्यर्थी आगामी 8 दिनों के भीतर ईमेल के माध्यम से अपना अपडेटेड बायोडाटा (C.V.) भेज सकते हैं। विद्यालय प्रबंधन ने बताया कि उन्हें ऐसे शिक्षक चाहिए जो बच्चों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने का जुनून रखते हों और जो सतत अध्यान, नवाचार और नैतिक मूल्यों में विश्वास रखते हों।
रिक्त पदों का विवरण
PGTs (पोस्ट ग्रेजुएट टीचर्स) :
- रसायन विज्ञान (M.Sc. Chemistry एवं B.Ed.)
- एआई / कंप्यूटर साइंस (M.Sc. या B.Tech. – कंप्यूटर साइंस / आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस)
(अंग्रेज़ी का ज्ञान और कंप्यूटर का संचालन ज्ञान रखने वालों को प्राथमिकता दी जाएगी)
TGTs (प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक):
संगीत, नाटक, पुस्तकालय
कोचेस : कराटे, स्केटिंग
विद्यालय ने यह भी स्पष्ट किया है कि चयनित उम्मीदवारों को मानदंडों के अनुसार आकर्षक वेतन प्रदान किया जाएगा।
आवेदन प्रक्रिया
इच्छुक अभ्यर्थी अपने दस्तावेज़ ssdpsh@gmail.com पर भेज सकते हैं। केवल शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों से ही आगे की प्रक्रिया के लिए संपर्क किया जाएगा।
संपर्क नंबर: 8791237992, 9690467561
वेबसाइट: www.ssdps.in