लखनऊ 16 जुलाई । आज लखनऊ में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से फायरवर्क्स डीलर्स वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने मुलाकात की और मुख्यमंत्री को उनके व्यवसाय में आ रही समस्याओं के समाधान हेतु एक ज्ञापन भी दिया। मुख्यमंत्री ने आतिशबाजी व्यापारियों के व्यापारियों की सभी समस्याओं को सुना और सभी मांगों के शीघ्र निस्तारण करने का आश्वासन भी दिया।
उत्तर प्रदेश के आतिशबाज़ी व्यापारियों की विभिन्न व्यावसायिक समस्याओं को लेकर फायरवर्क्स डीलर्स वेलफेयर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश द्वारा प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक विस्तृत ज्ञापन सौंपा गया है। इस ज्ञापन में आतिशबाज़ी कारोबारियों की वर्षों से चली आ रही समस्याओं के शीघ्र समाधान की मांग की गई है। ज्ञापन में प्रमुख रूप से’विस्फोटक अधिनियम 2008′ के नियमों के तहत दी जाने वाली दीपावली के लिए अस्थायी अनुज्ञप्तियों के समय से निर्गमन का मुद्दा उठाया गया है। एसोसिएशन का कहना है कि कई जिलों में प्रशासन अंतिम दिनों में या एक-दो दिन पहले ही लाइसेंस निर्गत करता है, जिससे व्यापारियों को भारी असुविधा होती है। एसोसिएशन ने समयबद्ध ढंग से अनुज्ञप्ति निर्गत करने की मांग की है। इसके अतिरिक्त, 600 किलोग्राम की सीमा तक अनुज्ञप्ति देने के प्रावधान को सभी जिलों में लागू न करने, नवीनीकरण प्रक्रिया की बाधाएं, तथा ऑनलाइन प्रणाली की कमी जैसी समस्याएं भी उठाई गई हैं। ज्ञापन में यह भी कहा गया है कि कई व्यापारी आजीविका संकट और बेरोजगारी का सामना कर रहे हैं। सोसिएशन ने मांग की है कि दीपावली के लिए अस्थायी अनुज्ञप्तियां समय से दी जाएं। सभी जिलों में समान रूप से 600 किलोग्राम की सीमा वाली अनुज्ञप्ति लागू हो। नवीनीकरण की प्रक्रिया को सरल और समयबद्ध बनाया जाए। प्रदेश स्तर पर एक ऑनलाइन पोर्टल शुरू किया जाए जिससे आवेदन, नवीनीकरण और अनुज्ञप्ति निर्गमन की प्रक्रिया पारदर्शी हो। एनसीआर क्षेत्र में पटाखों की बिक्री पर उच्चतम न्यायालय के आदेश के परिपालन में व्यापारियों को अवगत कराते हुए उचित मार्गदर्शन दिया जाए। महासचिव नरेश गुप्ता द्वारा हस्ताक्षरित इस ज्ञापन में यह आशा व्यक्त की गई है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस व्यापार से जुड़े लोगों की कठिनाइयों को गंभीरता से लेते हुए ठोस समाधान की दिशा में निर्णय लेंगे। हाथरस के प्रमुख व्यापारी नेता व फायरवर्क्स डीलर्स वेलफेयर एसोसिएशन के संगठन मंत्री अनुभव अग्रवाल ने मुख्यमंत्री को हाथरस की सुप्रसिद्ध हींगके साथ प्रतीक चिन्ह भी भेंट किया।
मुख्यमंत्री को दिए ज्ञापन के दौरान उत्तर प्रदेश फायरवर्क्स डीलर्स वेलफेयर एसोसिएशन के संगठन मंत्री अनुभव अग्रवाल के अलावा एसोसिएशन के अध्यक्ष हेमंत चंदना मैनपुरी, लखनऊ से महेश गुप्ता, लखनऊ से अखिलेश गुप्ता, हापुर से अतुल सिंघल, शाहजहांपुर से वेद प्रकाश गुप्ता, आगरा से राकेश कटारिया, लखनऊ से सतीश मिश्रा, फर्रुखाबाद से तोषित प्रीत सिंह, बरेली से अमरीश अग्रवाल के अलावा प्रदेश के कई प्रमुख व्यापारी मौजूद रहे। वहीं इस मुलाकात के दौरान पूर्व राज्यमंत्री मोहसिन रजा भी मौजूद रहे।