हाथरस 16 जुलाई । आज जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. एम.आई. आलम द्वारा नियमित टीकाकरण कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय, ग्राम नगला कुँवरजी में आयोजित वीएचएसएनडी (VHSND) सत्र का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान एचवी सुनीता शर्मा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता प्रेमलता, और आशा कार्यकर्ता सोमवती सत्र स्थल पर उपस्थित रहीं। निरीक्षण के दौरान यह पाया गया कि विटामिन संपूर्णता कार्यक्रम के अंतर्गत 9 माह से 5 वर्ष तक के 124 बच्चों की ड्यू लिस्ट होने के बावजूद केवल 15 बच्चों को ही विटामिन ए की खुराक दी गई थी। इस पर डॉ. आलम ने नाराजगी व्यक्त करते हुए आंगनबाड़ी और आशा कार्यकर्ताओं को निर्देशित किया कि वे अपने क्षेत्र में समस्त पात्र बच्चों को ड्यूलिस्ट के अनुसार खुराक उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। टीकाकरण की समीक्षा के दौरान पाया गया कि एचवी सुनीता शर्मा के पास 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों की अपडेटेड ड्यूलिस्ट और सभी आवश्यक लॉजिस्टिक सामग्री उपलब्ध थी, लेकिन 6 से 59 माह की आयु के जिन बच्चों को 50 मिली आयरन सिरप दिया जाना था, उनकी ड्यूलिस्ट मौके पर उपलब्ध नहीं थी। इस पर जिला प्रतिरक्षण अधिकारी ने नवीन ड्यूलिस्ट तैयार करने और पात्र बच्चों को आयरन सिरप वितरित करने के निर्देश दिए। साथ ही, वीसीसीएम (UNDP) से दिनेश सिंह ने टीकाकरण के पश्चात लाभार्थियों की प्रविष्टि यूविन पोर्टल पर समयबद्ध तरीके से दर्ज करने के निर्देश दिए। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी ने स्पष्ट किया कि शासन की मंशा के अनुरूप किसी भी पात्र बच्चे को लाभ से वंचित न रहने दिया जाए और सभी स्वास्थ्यकर्मी अपने कर्तव्यों का पूरी निष्ठा से पालन करें।