सिकंदराराऊ 16 जुलाई । अलीगढ़ रोड स्थित एक डिग्री कॉलेज में एडमिशन कराने आई छात्रा के साथ पंत चौराहे पर एक युवक द्वारा अभद्रता किए जाने का मामला सामने आया है। छात्रा की प्रतिक्रिया पर मौके पर भारी भीड़ एकत्र हो गई और युवक की पिटाई कर दी गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार, सिकंदराराऊ क्षेत्र के एक गांव निवासी छात्रा अलीगढ़ रोड स्थित डिग्री कॉलेज में प्रवेश प्रक्रिया पूरी करने के बाद घर लौटने के लिए पंत चौराहे पर वाहन का इंतजार कर रही थी। इसी दौरान वहां पहुंचे एक युवक ने छात्रा के साथ अशोभनीय टिप्पणी की। घटना से आक्रोशित छात्रा ने तत्काल विरोध करते हुए युवक की पिटाई कर दी। घटना की जानकारी मिलते ही वहां लोगों की भीड़ जुट गई और मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने युवक की और भी पिटाई कर दी। बाद में स्थानीय लोगों ने हस्तक्षेप कर मामले को शांत कराया।सूचना लिखे जाने तक इस संबंध में थाने में कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई गई थी।