हाथरस 16 जुलाई । विकास भवन सभागार में आयोजित किसान दिवस कार्यक्रम में जिलाधिकारी श्री राहुल पाण्डेय ने किसानों की समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए संबंधित विभागों को गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि शिकायतकर्ताओं को निस्तारण की जानकारी अनिवार्य रूप से दी जाए, जिससे पारदर्शिता बनी रहे। कार्यक्रम की शुरुआत में जिलाधिकारी ने विगत किसान दिवस में प्राप्त शिकायतों की समीक्षा की और अधिकारियों से कहा कि समस्याओं का समाधान समयबद्ध व प्रभावी ढंग से किया जाए। साथ ही किसानों को विभागीय योजनाओं का लाभ पारदर्शिता के साथ उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
कृषि विज्ञान केंद्र पर तिल प्रदर्शन का निर्देश
जिलाधिकारी ने प्रभारी कृषि विज्ञान केंद्र को निर्देशित किया कि किसानों को तिल के प्रदर्शन की जानकारी दी जाए, ताकि कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा वितरित किए जा रहे 20 हेक्टेयर के तिल बीज वितरण की जानकारी किसानों तक पहुँचे। उन्होंने जिला कृषि अधिकारी को ग्लूट्रैप और फेरोमोन ट्रैप निजी विक्रेताओं के माध्यम से उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए।
विद्युत विभाग द्वारा गाँवों में मेगा कैम्प
किसानों की विद्युत संबंधी समस्याओं के समाधान के लिए 17 से 19 जुलाई तक जनपद के विभिन्न गांवों में विद्युत विभाग द्वारा मेगा कैंप आयोजित किए जाएंगे। इसमें उपभोक्ताओं की शिकायतों का पंजीकरण 1912 हेल्पडेस्क पर किया जाएगा और सभी समस्याओं का समाधान एकल खिड़की प्रणाली के तहत किया जाएगा। इसके अतिरिक्त कंट्रोल रूम दूरभाष संख्या 9193304441 पर भी विद्युत संबंधी शिकायतें दर्ज की जा सकती हैं।
प्रदर्शनों की जानकारी व भ्रमण रोस्टर तैयार करने के निर्देश
जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि विभागीय प्रदर्शन स्थलों का भ्रमण कराने हेतु किसानों के लिए रोस्टर तैयार करें। साथ ही जिन किसानों को इन प्रदर्शनों का लाभ दिया गया है, उन्हें किसान दिवस कार्यक्रमों में आमंत्रित किया जाए ताकि अन्य किसान भी इनसे प्रेरणा लेकर नवाचार को अपनाएं।
तकनीकी जानकारी और विभागीय सुविधाओं की जानकारी दी गई
कार्यक्रम में मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, जिला कृषि अधिकारी, मण्डी समिति, अधिशासी अभियंता विद्युत और सिंचाई विभाग के अधिकारियों द्वारा किसानों को सरकार द्वारा दी जा रही योजनाओं व सुविधाओं की जानकारी दी गई। कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों ने आधुनिक कृषि तकनीकों से संबंधित सुझाव भी साझा किए।
कार्यक्रम का समापन
बैठक के अंत में उप कृषि निदेशक ने किसानों की समस्याओं के समाधान का आश्वासन देते हुए सभी उपस्थित किसानों और अधिकारियों को धन्यवाद ज्ञापित कर कार्यक्रम का समापन किया।