हाथरस 16 जुलाई । जिलाधिकारी राहुल पाण्डेय के निर्देशों के अनुपालन में जनपद में मक्का खरीद प्रक्रिया को सुचारु और पारदर्शी ढंग से संचालित करने के उद्देश्य से जिला खाद्य विपणन अधिकारी श्री शिशिर कुमार द्वारा तहसील सासनी स्थित उपमंडी परिसर में खाद्य विभाग के अंतर्गत संचालित मक्का क्रय केंद्र का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कृषक नेत्रपाल सिंह पुत्र साहब सिंह, निवासी ग्राम बांधनु (शिकोहाबाद), (पंजीकरण संख्या-1440139045) द्वारा लगभग 100 कुंतल मक्का विक्रय हेतु लाया गया था। उन्होंने बताया कि वे लगभग 200 कुंतल मक्का विक्रय हेतु और लाएंगे। क्रय केंद्र प्रभारी के अनुसार विक्रय की गई मक्का में नमी की मात्रा 13.8 प्रतिशत पाई गई, जो मानक सीमा के अंतर्गत है।
जिले में सात मक्का क्रय केंद्र संचालित
जिलाधिकारी के निर्देशानुसार जनपद में मूल्य समर्थन योजना के अंतर्गत कुल सात मक्का क्रय केंद्रों को अनुमोदित किया गया है, जो संबंधित तहसीलों की मंडी समिति परिसरों में संचालित हो रहे हैं। इनमें तहसील हाथरस में 2, सादाबाद में 2, सिकंदराराऊ में 2 तथा सासनी में 1 क्रय केंद्र शामिल है।
31 जुलाई तक जारी रहेगी मक्का खरीद
मक्का क्रय वर्ष 2024-25 के अंतर्गत मक्का की खरीद 31 जुलाई, 2025 तक जारी रहेगी। शासन द्वारा किसानों को लाभान्वित करने हेतु मक्का का न्यूनतम समर्थन मूल्य ₹2225 प्रति कुंतल निर्धारित किया गया है। मक्का विक्रय के लिए किसानों का खाद्य विभाग की वेबसाइट www.fcs.up.gov.in पर पंजीकरण अनिवार्य है। केवल पंजीकृत किसानों से ही मक्का की खरीद की जाएगी।
अब तक 1174.50 कुंतल मक्का की खरीद
जनपद में अब तक 29 किसानों से कुल 1174.50 कुंतल मक्का की खरीद की जा चुकी है, जिनमें से 24 किसानों को पीएफएमएस पोर्टल के माध्यम से भुगतान किया जा चुका है। शेष किसानों का भुगतान प्रक्रियाधीन है। अब तक 130 किसानों ने मक्का विक्रय हेतु पंजीकरण कराया है, जिनमें से 104 पंजीकरणों का तहसील स्तर से सत्यापन पूर्ण हो चुका है।
किसानों से अपील
प्रशासन द्वारा पंजीकृत किसानों से अपील की गई है कि वे क्रय केंद्रों पर साफ और सूखा मक्का लेकर आएं। मक्का में नमी की अधिकतम सीमा 14 प्रतिशत निर्धारित की गई है। किसी भी प्रकार की शिकायत, सुझाव या जानकारी के लिए किसान विभाग के टोल फ्री नंबर 18001800150 या जिला खाद्य विपणन अधिकारी के मोबाइल नंबर 9415248592 पर संपर्क कर सकते हैं।