हाथरस 16 जुलाई । भारतीय मौसम विज्ञान विभाग लखनऊ केन्द्र के नवीन बुलेटिन के अनुसार दिनांक 16-17 जुलाई 2 दिन तक जनपद में भारी वर्षा का ऑरेंज अलर्ट है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग, लखनऊ द्वारा अवगत कराया गया है कि उत्तर प्रदेश राज्य के जनपद में कुछ स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है साथ ही बिजली के साथ गरज के साथ तीव्र से अत्यंत तीव्र अलग-अलग स्थानों पर हवाएं चलने की संभावना है। प्रभारी अधिकारी (दै0 आपदा) ने ऐसी स्थिति में आम जनमानस से अपील की है कि भारी वर्षा/वज्रपात के दौरान निम्न उपाय/सावधानियां अपनाऐं –
- रेडियो/टेलीविजन/सोशल मीडिया के माध्यम से निरंतर जानकारी प्राप्त करते रहें।
- पुराने जर्जर भवनों कच्ची दीवारों से सावधान रहें।
- अत्यंत आवश्यक कार्य होने पर ही घर से बाहर निकले।
- धातु की डंडी वाले छाते का उपयोग न करें।
- विद्युततार/विद्युत पोल/पेडों के नीचे अथवा आसपास न खड़े हों।
- यदि खेतों में पहले से ही कटी फसल रखी हो तो सुरक्षित स्थान पर ढक कर रख लें।
- कृषक वर्षा के दौरान खेतों पर न जाएं। पशुओं को बारिश में बचाने हेतु सुरक्षित स्थान र बांधे।
- किसी प्रकार की चिकित्सीय सहायता हेतु टोल फ्री नंबर 108/102 पर कॉल कर सहायता प्राप्त कर सकते हैं। भारी बरसात से
किसी भी प्रकार की घटना/सहायता हेतु अपने क्षेत्रीय लेखपाल/तहसील/जिला मुख्यालय पर स्थापित कंट्रोल रूम नं0 से संपर्क करें। वज्रपात की पूर्व चेतावनी/अलर्ट प्रेषित करने वाली एप्लीकेशन ‘‘दामिनी ऐप एवं सचेत ऐप‘‘ को अपने मोबाइल में डाउनलोड कर ले। आपात स्थिति में टोर्च, रेन कोट इत्यादि का प्रयोग करे। किसी भी जानकारी के लिये जिला आपदा विशेषज्ञ एवं आपदा नियंत्रण कक्ष हाथरस के विभिन्न नं0-05722-297041, 42, 9520782782, 9454417798, 9456445032 एवं विद्युत विभाग कन्ट्रोल रुम नं0. 9193304441 तथा प्रभागीय वनाधिकारी कन्ट्रोल रुम नं0. 9457110033, 8077099962, 9058001761 पर संपर्क कर सकते है।