हाथरस 14 जुलाई । राजेन्द्र लोहिया विद्या मन्दिर में आज एक विशेष प्रार्थना सभा के आयोजन के साथ विद्यालय का संस्थापक दिवस श्रद्धा, उत्साह और गरिमा के साथ मनाया गया। यह दिन विद्यालय के संस्थापक महोदय को श्रद्धांजलि अर्पित करने और उनके उच्च आदर्शों एवं सेवा भावना को स्मरण करने का अवसर बना। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और माँ सरस्वती वंदना से हुई। इसके पश्चात प्री-प्राइमरी के नन्हे-मुन्नों ने रंगारंग नृत्य प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। प्राइमरी कक्षा के विद्यार्थियों ने प्रेरणादायक गीत, और जूनियर कक्षा के बच्चों ने एक नृत्य-नाटिका के माध्यम से समर्पण और दृढ़ निश्चय का संदेश दिया।विद्यालय के प्रबंधक कपिल लोहिया ने छात्रों को संस्थापक दिवस की शुभकामनाएँ दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए नैतिक मूल्यों को अपनाने की प्रेरणा दी।
प्रधानाचार्य कपिल भाटिया ने कहा कि “छोटे-छोटे सपनों को छोटा मत समझो, यही सपने एक दिन हकीकत बनते हैं, जो आज मेहनत से नहीं डरते वही कल इतिहास बदलते हैं।” कोषाध्यक्षा मधु लोहिया ने संस्थापक के दूरदर्शी दृष्टिकोण और शिक्षा क्षेत्र में योगदान पर प्रकाश डाला। इस गरिमामयी अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक, प्रधानाचार्य, कोषाध्यक्षा, सभी शिक्षकगण, कर्मचारी, और सभी छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।