सासनी 14 जुलाई । सासनी क्षेत्र के गांव ततारपुर के पास बने रेलवे अंडरपास और उससे सटी सड़क पर भारी बारिश का पानी भर जाने से स्कूली छात्रों और ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्कूली छात्र-छात्राओं के साथ भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के जिला उपाध्यक्ष संजीव कुमार भोला सूर्यवंशी के नेतृत्व में स्थानीय लोगों ने अंडरपास पर जमा पानी के विरोध में प्रदर्शन किया। संजीव कुमार ने बताया कि बारिश होते ही हालात बद से बदतर हो जाते हैं। सड़क पर गहरे गड्ढे हैं जिनमें बारिश का पानी भर जाने से दुर्घटनाएं भी हो रही हैं। कई गांवों का संपर्क टूट जाता है जिससे छात्रों और आमजन को आवाजाही में भारी समस्याएं झेलनी पड़ रही हैं। प्रदर्शन के दौरान उन्होंने सरकार से मांग की कि समय रहते अंडरपास और सड़क की मरम्मत और जल निकासी व्यवस्था कराई जाए ताकि लोगों को राहत मिल सके। इस अवसर पर शेर सिंह, अजीत सिंह, रोबिन कुमार, विमल कुमार, बंटी ठाकुर, अंकित कुमार, सुमित कुमार, गणेश कुमार, राकेश, दीपक, रामू व मोनू कुमार समेत कई लोग उपस्थित रहे।