Hamara Hathras

Latest News

नई दिल्ली 14 जुलाई । विदेश यात्रा करना हो, पढ़ाई करनी हो, नौकरी से जुड़ा कोई काम हो या फिर पारिवारिक वजह से विदेश जाना हो – इन सबके लिए सबसे पहले जरूरी दस्तावेज होता है पासपोर्ट। अब पासपोर्ट बनवाना पहले की तुलना में बेहद आसान हो गया है। केंद्र सरकार की डिजिटल पहल और सुधारों के चलते बिना किसी एजेंट के भी आम नागरिक खुद ही घर बैठे पासपोर्ट के लिए आवेदन कर सकते हैं।

पासपोर्ट बनवाने की पूरी प्रक्रिया

अब पासपोर्ट के लिए ऑनलाइन आवेदन, दस्तावेज सत्यापन, अपॉइंटमेंट और पुलिस वेरिफिकेशन की प्रक्रिया को 15 दिन के भीतर पूरा किया जा सकता है। और अगर आपको जल्दी पासपोर्ट चाहिए तो सरकार की ‘तत्काल सेवा’ का भी विकल्प मौजूद है, जिसमें कुछ अतिरिक्त शुल्क देकर 3 से 7 दिन में पासपोर्ट आपके पते पर पहुंच सकता है।

ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

  • सबसे पहले passportindia.gov.in वेबसाइट पर जाएं और खुद को रजिस्टर करें।
  • फिर User ID और पासवर्ड से लॉगिन करें।
  • इसके बाद आपको Fresh Passport या Re-issue का विकल्प चुनकर ऑनलाइन फॉर्म भरना होगा।
  • फिर अपनी नजदीकी पासपोर्ट सेवा केंद्र (PSK) या पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केंद्र (POPSK) चुनें और अपॉइंटमेंट बुक करें।
  • अपॉइंटमेंट वाले दिन समय पर पहुंचकर दस्तावेज सत्यापन, बायोमेट्रिक और फोटो की प्रक्रिया पूरी करें।
  • इसके बाद संबंधित थाने से पुलिस वेरिफिकेशन कराया जाएगा।
  • सारी प्रक्रिया पूरी होने के बाद आपका पासपोर्ट स्पीड पोस्ट के जरिए आपके पते पर भेज दिया जाएगा।

किन दस्तावेजों की होगी जरूरत?

पहचान प्रमाण (ID Proof)

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • मतदाता पहचान पत्र
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • विवाह प्रमाण पत्र (यदि विवाहित हैं और नाम बदलवाया गया हो)

पते का प्रमाण (Address Proof)

  • आधार कार्ड
  • बैंक पासबुक (तीन महीने की एंट्री के साथ)
  • रेंट एग्रीमेंट (किराए पर रहने की स्थिति में)
  • राशन कार्ड
  • सरकारी जॉब कार्ड

जन्म का प्रमाण (DOB Proof)

  • जन्म प्रमाण पत्र
  • 10वीं या 12वीं की मार्कशीट
  • पैन कार्ड

महत्वपूर्ण सुझाव

  • सभी दस्तावेज साफ और रंगीन स्कैन कॉपी के रूप में तैयार रखें।
  • अपॉइंटमेंट के दिन सभी मूल दस्तावेज (Original) साथ लेकर जाएं।
  • यदि किसी जानकारी में संशय हो, तो पासपोर्ट हेल्पलाइन या नजदीकी सेवा केंद्र से संपर्क करें।

तो अब एजेंट के झंझट से बचें, और घर बैठे स्मार्ट तरीके से पासपोर्ट बनवाएं। देश डिजिटल हो रहा है, और पासपोर्ट बनवाने की प्रक्रिया भी अब आपके मोबाइल और कंप्यूटर के एक क्लिक पर उपलब्ध है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

You cannot copy content of this page