हाथरस 14 जुलाई । खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश लखनऊ के तत्वावधान में जिला खेल कार्यालय, हाथरस द्वारा सोमवार को जिला स्पोर्ट्स स्टेडियम, हाथरस में जूडो खेल की जूनियर आयु वर्ग के बालकों की जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला कार्यक्रम अधिकारी धीरेन्द्र उपाध्याय ने किया। उन्होंने प्रोफेसर जिगारो कानो (जूडो के जन्मदाता) के चित्र पर माल्यार्पण कर खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और उन्हें खेल भावना से प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। इस प्रतियोगिता में कुल 70 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया, जिसमें मुकाबले 10 भार वर्गों में आयोजित किए गए। पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि गरूण ध्वज सिंह, जिला पंचायत सदस्य एवं अध्यक्ष जिला जूडो संघ हाथरस ने विजेता खिलाड़ियों और ऑफिशियल्स को पुरस्कार वितरित किए। प्रतियोगिता के सफल आयोजन में प्रमुख भूमिका निभाने वालों में क्रीड़ा अधिकारी काशी नरेश यादव, उपक्रीड़ा अधिकारी अंसार हुसैन, सुजी यादव, वर्षा रानी, प्रद्युम्न यादव (सचिव, जिला जूडो संघ), संजीव कुमार, पंकज, देश दीपक, पूजा राणा, चांदनी, मनोज राणा, स्मृता सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
प्रतियोगिता के प्रमुख परिणाम
-
30 किग्रा : रोहित (प्रथम), अनमोल (द्वितीय), अभय व प्रांशु (तृतीय)
-
35 किग्रा : मयंक (प्रथम), विशाल (द्वितीय), यश पाठक व दिव्य प्रताप (तृतीय)
-
40 किग्रा : प्रयास (प्रथम), अम्बर (द्वितीय), कुलदीप व अभिषेक (तृतीय)
-
45 किग्रा : आर्यन (प्रथम), विकास (द्वितीय), प्रियांशु व नित्यान चौधरी (तृतीय)
-
50 किग्रा : भास्कर (प्रथम), विवेक (द्वितीय), प्रतीक व शुभ (तृतीय)
-
55 किग्रा : सुरेश (प्रथम), हिमांशु (द्वितीय), गगन व निशांत (तृतीय)
-
60 किग्रा : राहुल (प्रथम), प्रदीप (द्वितीय), उधव व राम (तृतीय)
-
66 किग्रा : देव चौधरी (प्रथम), प्रशांत (द्वितीय), निशांत व हेमंत (तृतीय)
-
73 किग्रा : दिव्यांश (प्रथम), बलराम (द्वितीय), रजनीश व विशेष (तृतीय)
-
73 किग्रा से अधिक : सौरभ सिंह (प्रथम), आदित्य (द्वितीय), प्रसिद्ध व आदित्य कौशिक (तृतीय)
प्रतियोगिता का समापन खेल भावना और उत्साह के साथ हुआ। आयोजकों ने भविष्य में और अधिक भव्य आयोजनों की बात कही।