हाथरस 14 जुलाई । विश्व जनसंख्या दिवस (11 जुलाई) के अवसर पर जनपद हाथरस में परिवार नियोजन कार्यक्रम के अंतर्गत जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा (11 जुलाई से 31 जुलाई 2025) और सारथी वाहन का आज विधिवत शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मंजीत सिंह, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजीव गुप्ता (नोडल RCH), डॉ. राजीव रॉय (नोडल परिवार नियोजन) और जिला कार्यक्रम प्रबंधक बलवीर सिंह वर्मा (NHM) द्वारा हरी झंडी दिखाकर सारथी वाहन को रवाना किया गया। इस पखवाड़े के तहत नवविवाहित एवं योग्य दंपतियों से संपर्क कर उन्हें स्थाई व अस्थाई परिवार नियोजन साधनों के प्रति जागरूक किया जाएगा और उन्हें आवश्यक सामग्री भी वितरित की जाएगी।
पुरुष नसबंदी पर भ्रांतियों को दूर करने का प्रयास
नोडल अधिकारी डॉ. राजीव रॉय ने बताया कि पुरुष नसबंदी एक स्थायी, सुरक्षित और प्रभावी साधन है, जिससे न तो यौन क्षमता पर कोई असर पड़ता है, न ही स्वास्थ्य पर। फिर भी समाज में फैली भ्रांतियों के कारण पुरुष इससे कतराते हैं। इस पखवाड़े के दौरान इन भ्रांतियों को दूर करने पर विशेष जोर दिया जाएगा।
‘शगुन किट’ का वितरण
जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री बलवीर सिंह वर्मा ने बताया कि सभी नवविवाहित जोड़ों को ‘शगुन किट’ वितरित की जा रही है, जिसमें परिवार नियोजन के साधन एवं 3 वर्ष का अंतर रखने की सलाह सम्मिलित है।
ब्लॉक स्तरीय आयोजन एवं सम्मान
ब्लॉक सासनी में महिला व पुरुष नसबंदी मेगा कैंप का आयोजन 14 जुलाई 2025 को किया जा रहा है। पखवाड़े में सर्वश्रेष्ठ कार्य करने वाले ब्लॉक को सम्मान समारोह में मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा सम्मानित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में सभी अपर व उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जनपद स्तरीय स्वास्थ्य अधिकारी, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मधुगढ़ी, एरानी का नगला, जलेसर रोड, और अन्य संबंधित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।