हाथरस 14 जुलाई । कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय और वरिष्ठ नेताओं पर फर्जी मुकदमा दर्ज किए जाने के विरोध में आज जिला कांग्रेस कमेटी हाथरस द्वारा जोरदार धरना-प्रदर्शन किया गया। यह प्रदर्शन जिलाध्यक्ष विवेक उपाध्याय के नेतृत्व में हाथरस तहसील मुख्यालय पर आयोजित किया गया, जिसमें कांग्रेसजनों ने राज्य सरकार की “जनविरोधी नीतियों” के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शन के दौरान उपजिलाधिकारी सदर को राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन सौंपा गया, जिसे प्रवक्ता डॉ. मुकेश चंद्र ने प्रस्तुत किया। ज्ञापन में अजय राय और अन्य वरिष्ठ नेताओं पर दर्ज “झूठे मुकदमे” को तुरंत निरस्त करने की मांग की गई। धरना सभा की अध्यक्षता पूर्व पीसीसी सदस्य अशोक गुप्ता ने की और संचालन जिलाउपाध्यक्ष शशांक पचौरी एडवोकेट ने किया। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि प्रदेश में भ्रष्टाचार, महंगाई, हत्या, लूट, बलात्कार जैसी घटनाओं में वृद्धि हो रही है और कानून व्यवस्था पूरी तरह चरमराई हुई है। उन्होंने प्रदेश सरकार पर विपक्षी नेताओं को डराने और दबाने का आरोप लगाया। सभा में वक्ताओं ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का इतिहास संघर्ष का रहा है और वह किसी भी दमनकारी नीति से डरने वाली नहीं है। जब तक न्याय नहीं मिलेगा, संघर्ष जारी रहेगा।
इस दौरान डॉ. मुकेश चंद्र (प्रवक्ता), अवधेश बक्शी (कंट्रोल रूम इंचार्ज), संजीव आंधीवाल (कोषाध्यक्ष), गिर्राज किशोर गहलोत, श्री कृष्ण कन्हैया एडवोकेट, प्रभा शंकर शर्मा, ठाकुर कपिल सिंह, शांतनु कुमार, जेपी पांडे, रामकुमार सारस्वत, ज्ञानेंद्र मोहन दीक्षित, विशाल कुमार, भगवती प्रसाद दीक्षित सहित दर्जनों कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल रहे।