हाथरस 14 जुलाई । हज-2026 यात्रा पर जाने के इच्छुक श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी है। हज कमेटी ऑफ इंडिया, मुंबई द्वारा हज आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इस संबंध में जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी श्री जहीर अब्बास ने जानकारी दी है कि ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 31 जुलाई, 2025 निर्धारित की गई है। हज यात्रा के लिए अंतर्राष्ट्रीय मशीन पठनीय पासपोर्ट अनिवार्य है, जिसकी वैधता 31 दिसंबर 2026 तक होना आवश्यक है। विस्तृत दिशा-निर्देश और आवेदन प्रक्रिया हज कमेटी ऑफ इंडिया की वेबसाइट http://hajcommittee.gov.in एवं उत्तर प्रदेश राज्य हज समिति की वेबसाइट http://hajcommittee.up.gov.in पर उपलब्ध हैं।