हाथरस 13 जुलाई । विगत 8 जुलाई को नगर के आगरा रोड गलैक्सी होटल के पास एक अनियंत्रित कार ने बाइक सवार दो लोगों को बुरी तरह से रौंद दिया था। उक्त सड़क हादसे में 23 वर्षीय शिवम की मौत और उसका साथी विकास गंभीर रूप से घायल हो गया था। इस मामले में अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। सूत्रों के अनुसार, हादसे में प्रयुक्त क्यूएक्सवी 300 कार को जब्त कर लिया गया है, लेकिन कार चालक अभी भी फरार है। परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने पांच दिन बीत जाने के बावजूद आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया है, जिससे उनमें गहरा रोष है। मामले को लेकर ट्विटर पर यूपी डीजीपी और मुख्यमंत्री को टैग करते हुए शिकायत की गई है, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई या प्रतिक्रिया नहीं मिली है।स्थानीय लोग और मृतक के परिजन इस मामले में त्वरित गिरफ्तारी और न्याय की मांग कर रहे हैं।
आपको बता दें कि विगत आठ जुलाई दिन मंगलवार को शहर के कोतवाली सदर क्षेत्र के आगरा रोड स्थित गैलेक्सी होटल के सामने उस समय एक तेज रफ्तार क्यूएक्सवी 300 कार ने एक बाइक को जोरदार टक्कर मार दी थी। हादसे में मोहल्ला नवीपुर के शिवम पुत्र रामेश्वर शर्मा की मौत हो गई थी। गंभीर रूप से घायल विकास पुत्र संजीव कौशिक को तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत नाजुक देखते हुए अलीगढ़ रेफर कर दिया गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार युवक सड़क पर दूर जा गिरे। हादसे के बाद तेज रफ्तार कार बिजली के खंभे से जा टकराई, जिससे कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। कार चालक भी घायल हो गया था।