हाथरस 13 जुलाई । मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा रविवार को सिकंद्रा राऊ रोड स्थित विभिन्न कांवड़ शिविरों एवं स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान शिविरों में आवश्यक चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध पाई गईं, परन्तु कुछ स्थानों पर लापरवाही पर नाराजगी भी जताई गई। कैलोरा कांवड़ शिविर पर सीएचओ रागिनी शर्मा, लेखपाल योगेन्द्र कुमार, अवर अभियंता बृजेश कुमार एवं पंचायत सहायक अमित कुमार उपस्थित पाए गए। शिविर में बैन्डेज, बीटाडिन, काॅटन सहित सभी आवश्यक दवाएं उपलब्ध थीं।
सलेमपुर शिविर में भी व्यवस्थाएं दुरुस्त
सलेमपुर शिविर पर सीएचओ अमिता सिंह, लेखपाल नरेन्द्र कुमार व पंचायत सहायक कृष्ण कुमार की उपस्थिति में सभी जरूरी दवाएं मौजूद पाई गईं।
सिकंद्राराऊ चौराहा शिविर
यहां डॉ. आर. के. वर्मा, डॉ. जितेन्द्र कुमार, फार्मासिस्ट सुरेश कुमार और आंगनवाड़ी की मुख्य सेविका ओमवती यादव उपस्थित थीं। दवाएं और अन्य प्राथमिक चिकित्सा सामग्री पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध रही।
नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण
डॉ. दिव्यांश त्रिवेदी ने जानकारी दी कि प्रतिदिन औसतन 80 मरीज ओपीडी में आते हैं, जिनमें 15-20 मरीजों की जांच की जाती है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बुखार, डेंगू और मलेरिया की जांच बढ़ाने के निर्देश दिए। जुलाई माह में अब तक केवल दो डिलीवरी होने पर सीएमओ ने नाराजगी जताई और निर्देश दिए कि सप्ताह में कम से कम दो बार आशाओं के साथ समीक्षा बैठकें हों व अस्पताल में डिलीवरी की संख्या बढ़ाई जाए। अस्पताल के प्रचार हेतु साइनबोर्ड लगाने के निर्देश भी दिए गए।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंद्राराऊ
निरीक्षण में बताया गया कि अब तक ग्रामीण क्षेत्र में 141 और नगरीय क्षेत्र में 71 आभा आईडी बनाई गईं। सीएमओ ने आशाओं के माध्यम से इस संख्या को प्रतिदिन बढ़ाने व प्रतिदिन की समीक्षा का निर्देश दिया। इसके साथ ही 70 वर्ष से अधिक आयु के सभी नागरिकों के आयुष्मान कार्ड 30 जुलाई तक बनाए जाने तथा अपूर्ण कार्डों की अलग लिस्ट तैयार करने के निर्देश भी दिए गए।
24×7 चिकित्सकीय व्यवस्था के निर्देश
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कांवड़ यात्रा व वर्षा ऋतु के दौरान रोगों की आशंका को देखते हुए 24×7 चिकित्सकीय ड्यूटी तीन डॉक्टरों की रोस्टर के अनुसार लगाने के निर्देश दिए। साथ ही सभी शिविरों पर दवाओं की पूर्ण उपलब्धता और ड्यूटी स्टाफ को एप्रन पहनकर उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए।
संचारी रोग व दस्तक अभियान के निर्देश
सीएमओ ने आशाओं को निर्देशित किया कि ई-कवच ऐप पर मरीजों का डेटा अपलोड किया जाए तथा बुखार और खांसी के मरीजों को 108 एम्बुलेंस सेवा के माध्यम से अस्पताल भेजा जाए।
9 माह से 5 वर्ष के बच्चों को विटामिन-A सीरप अनिवार्य रूप से पिलाया जाए और 100% बच्चों को एन्ट्रीविन पोर्टल पर चढ़ाया जाए।