सिकंदराराऊ (हसायन) 13 जुलाई । विकासखंड हसायन क्षेत्र के गांव बसई बावस में नहर सिंचाई विभाग के अंतर्गत संचालित सुहावली राजवाहा पर फर्जी रूप से स्थापित किए गए कुलावों को हटवाने के बाद भी कुछ किसान काश्तकारों द्वारा उन्हें दोबारा स्थापित कर संचालित किए जाने का मामला सामने आया है। इस पर सिंचाई विभाग ने सख्त रुख अपनाते हुए सात किसानों के खिलाफ कोतवाली सिकन्द्राराऊ में रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए लिखित तहरीर भेजी है। फिरोजाबाद सिंचाई खंड, उपखंड प्रथम के अवर अभियंता सचिन यादव व हल्का सींचपाल रूपकमल ने जानकारी दी कि 2 जुलाई को गश्त के दौरान यह पाया गया कि कि.मी. 15-100 से 16-100 तक पहले से हटवाए गए फर्जी कुलावे फिर से स्थापित कर दिए गए हैं। इस संबंध में गांव बसई बावस के जिन किसानों पर अवैध कुलावे लगाने का आरोप है, वे हैं रमेश चंद्र पुत्र ओमप्रकाश, दिनेश कुमार पुत्र राधेश्याम, रामखिलाड़ी पुत्र जीवनदत्त, कालीचरण पुत्र रामखिलाड़ी, राजकुमार पुत्र डोरीलाल, मूलचंद्र पुत्र थान सिंह, प्रमोद पुत्र थान सिंह। इन सभी के खिलाफ कोतवाली सिकन्द्राराऊ को पंजीकृत डाक से तहरीर भेजकर कानूनी कार्रवाई की मांग की गई है। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि फर्जी कुलावे विभागीय नियमों के खिलाफ हैं और इससे अनुचित सिंचाई वितरण होता है, जिससे अन्य किसानों को नुकसान उठाना पड़ता है।