हाथरस 13 जुलाई । आज सावन कृपाल रूहानी मिशन की शाखा “कृपाल आश्रम” गौशाला मार्ग हाथरस पर साप्ताहिक आध्यात्मिक सत्संग का आयोजन हुआ। सत्संग मिशन के प्रमुख एवं विश्व आध्यात्मिक सतगुरु परम संत राजिंदर सिंह जी महाराज ने ऑडियो वीडियो द्वारा प्रस्तुत किया। महाराज जी ने समझाया कि हम सभी को नियमित रूप से सत्संग में अवश्य जाना चाहिए। इससे हमारा जीवन पाक और पवित्र होने लगता है, और हमें प्रभु के प्रेम का अनुभव होना शुरू हो जाता है। पिछली शताब्दी के महापुरुष परम संत कृपाल सिंह जी महाराज ने भी कहा है कि “सौ काम छोड़ो, सत्संग में जाओ,और हजार काम छोड़ो, भजन सिमरन करो।” जब हम इंसान संत महापुरुषों द्वारा बताये हुए रास्ते पर चलते हैं तो हमारा जीवन सच्चे सुख एवं प्रभु के प्रेम से सराबोर होने लगता है। इस तरह जब हम एक पूर्ण सतगुरु की शरण में जाते हैं, तो सतगुरु हमें “घर में घर” दिखा देते हैं। अर्थात इस पंच तत्व से बने शरीर में ही हमे प्रभु के धाम अर्थात सचखंड के दर्शन करा देते हैं। महाराज जी ने आगे समझाया कि हमारे सतगुरु की रूहानी आँखों से हमारी ओर रूहानी ताकत अर्थात प्रभु की शक्ति आने लगती है। और एक समय ऐसा भी आता है जब हम सांसारिक यात्रा को पूरा करके सदा सदा के लिए सचखंड के वासी हो जाते हैं।
सत्संग के पश्चात महाराज जी ने सभी संगत को भजन अभ्यास पर बैठाया। आज के दिन आश्रम पर अन्य कई गतिविधियां जैसे- निःशुल्क सिलाई प्रशिक्षण कार्यक्रम, बच्चों के लिए बाल सत्संग, बीमार जनों हेतु निःशुल्क ऐलोपैथिक व होम्योपैथिक डिस्पेंसरी भी आयोजित की गयीं। सभी बीमार जनों को निःशुल्क दवाएँ वितरित की गयीं। सत्संग समापन के बाद सभी संगत हेतु लंगर प्रसाद का वितरण भी किया गया। आज के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए हाथरस शाखा की प्रबंध समिति व सभी सक्रिय सेवादारों ने बढ़ चढ़कर अपना योगदान दिया।