हाथरस 13 जुलाई । जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी महोदय के निर्देशन में दिनांक 15 जुलाई 2025 (मंगलवार) को एमजी पॉलिटेक्निक, हाथरस के प्रांगण में वृहद रोजगार मेला एवं विश्व युवा कौशल दिवस का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर जनपद के बेरोजगार युवक-युवतियों को निजी क्षेत्र की नामचीन कंपनियों में रोजगार पाने का बेहतरीन अवसर मिलेगा। रोजगार मेले में होंडा एजेंसी, सनी गारमेंट्स, श्री श्याम मैनपॉवर, सिक्योर स्किल डेवलपमेंट, जारी जरदोसी एंड क्लस्टर, ग्रेविस इन्फोटेक, कैमल इलेक्ट्रिक एनर्जी, रेडियंट एनर्जी, पवन इलेक्ट्रॉनिक, एस्ट्रोलाइट इलेक्ट्रॉनिक, एलआईसी लाइफ इंश्योरेंस, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, शारदा कंसलटेंसी सहित 15 से अधिक निजी कंपनियों द्वारा युवाओं का साक्षात्कार लेकर भर्ती प्रक्रिया पूरी की जाएगी। रोजगार मेला प्रातः 10 बजे से अपराह्न 4 बजे तक आयोजित किया जाएगा। इसमें 18 से 35 वर्ष आयु वर्ग के युवक एवं युवतियाँ हिस्सा ले सकते हैं। न्यूनतम शैक्षिक योग्यता 10वीं, 12वीं, आईटीआई, बीटेक, स्नातक एवं परास्नातक पास युवा इस मेले में बिल्कुल निःशुल्क प्रतिभाग कर सकते हैं।
प्रतिभाग के लिए आवश्यक दस्तावेज
- शैक्षिक प्रमाण पत्रों की छायाप्रति
- बॉयोडाटा
- पासपोर्ट साइज फोटो
- आधार कार्ड
कौशल विकास मिशन का भी होगा प्रचार
इस रोजगार मेले के साथ-साथ विश्व युवा कौशल दिवस के उपलक्ष्य में कौशल विकास मिशन एवं दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना का भी प्रचार-प्रसार किया जाएगा, जिससे युवाओं को विभिन्न प्रशिक्षण एवं कौशल विकास के अवसरों की जानकारी मिल सकेगी।
विशेष आग्रह
जनपद हाथरस के सभी बेरोजगार युवक-युवतियों से अपील है कि वे इस सुनहरे अवसर का लाभ उठाएं और अपने बेहतर भविष्य की ओर कदम बढ़ाएं।