हाथरस 12 जुलाई । राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा मथुरा-बरेली राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण कार्य को लेकर हाथरस जनपद के कुछ हिस्सों में 13 जुलाई (रविवार) को बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। यह बाधा 132 केवी मीतई–सासनी एवं मीतई–इगलास लाइन पर टावर की शिफ्टिंग और ऊंचाई बढ़ाने के कार्य के कारण रहेगी। अधिशासी अभियंता हेमंत कुमार द्वारा जारी प्रेस नोट के अनुसार, यह कार्य सुबह 7 बजे से रात 8 बजे तक किया जाएगा। इस दौरान 33/11 केवी ऊर्जा नलकूप एवं ऊर्जा ग्रामीण फीडर से जुड़े गांवों—जैसे ग्राम प्रताप, नगला बुद्ध, भोपनपुर, खेस्तसी आदि में विद्युत आपूर्ति पूरी तरह ठप रहेगी। बिजली विभाग ने इस असुविधा के लिए उपभोक्ताओं से सहयोग और संयम बनाए रखने की अपील की है। अधिकारियों ने संबंधित क्षेत्रीय वितरण अधिकारियों को भी सूचना दे दी है, ताकि उपभोक्ताओं को समय से जानकारी मिल सके। बिजली विभाग का कहना है कि यह कार्य राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण की दृष्टि से अत्यंत आवश्यक है, जिससे भविष्य में सड़क व बिजली दोनों व्यवस्थाएं सुचारु बनी रहेंगी।