हाथरस 12 जुलाई । भारत विकास परिषद्, वनिता शाखा द्वारा 63वाँ स्थापना दिवस शहर के प्रतिष्ठित विद्यालय संत आर एच कॉन्वेंट में हर्षोल्लास एवं समाजसेवा की भावना के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की प्राचार्या प्रमिला गौड़ द्वारा दीप प्रज्वलन कर भारत माता एवं स्वामी विवेकानंद जी की प्रतिमा के समक्ष किया गया।
इस अवसर पर पिछले तीन दिनों से विद्यार्थियों के बीच आयोजित की जा रही विविध रचनात्मक प्रतियोगिताओं के परिणामों की घोषणा की गई। प्रतियोगिताओं में प्रेरणात्मक कहानी वाचन, बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट (पेंसिल शेविंग्स से), गणित, विज्ञान एवं कंप्यूटर प्रोजेक्ट्स, सीनरी मेलिंग, छात्रों द्वारा बनाए गए कूलर जैसे अनोखे विषय शामिल रहे। विजयी विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया, साथ ही 40 प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार भी प्रदान किए गए। विद्यालय के सभी विद्यार्थियों को स्टेशनरी सामग्री वितरित की गई। प्रांतीय संयुक्त सचिव श्रीमती एकता अग्रवाल ने बच्चों को प्लास्टिक कचरे के निपटान और स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। कार्यक्रम के दौरान शाखा की सदस्यों ने जनसंपर्क अभियान चलाया एवं परिषद् में दो नई सदस्यों – श्रीमती सविता मित्तल एवं श्रीमती प्रभा खेमका का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया गया। सेवा कार्यों की श्रंखला में, बागला टी.वी. हॉस्पिटल में 10 क्षय रोगियों को गोद लिया गया और उन्हें पौष्टिक आहार प्रदान कर स्वास्थ्य लाभ पहुंचाने का प्रयास किया गया। कार्यक्रम में शाखा अध्यक्ष सीमा वार्ष्णेय, सचिव दीप्ति वार्ष्णेय, कोषाध्यक्ष प्रमिला गौड़, प्रांतीय संयुक्त सचिव एकता अग्रवाल एवं सेवा संयोजिका सीमा अग्रवाल सहित कई सदस्याएं उपस्थित रहीं। कार्यक्रम के अंत में सभी ने समाज सेवा, राष्ट्र निर्माण एवं महिला सशक्तिकरण के लिए सतत प्रयास करने का संकल्प लिया।