सिकंदराराऊ 12 जुलाई । थाना सिकंदराराऊ क्षेत्र के पुरदिलनगर निवासी एक 14 वर्षीय नाबालिग किशोरी को पड़ोस में रहने वाला युवक संतोष पुत्र पप्पू शुक्रवार शाम लगभग 4 बजे बहला-फुसलाकर भगा ले गया। परिजनों द्वारा काफी खोजबीन के बाद जब किशोरी का कोई सुराग नहीं मिला, तो स्थानीय व्यक्ति के माध्यम से जानकारी मिली कि किशोरी को संतोष बहला-फुसलाकर साथ ले गया है। इस संबंध में किशोरी के दादा द्वारा कोतवाली सिकंदराराऊ में नामजद तहरीर देकर अभियोग पंजीकृत कराया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। किशोरी की बरामदगी एवं आरोपी की तलाश जारी है।