हाथरस 12 जुलाई । आज सदर विधायक अंजुला सिंह माहौर ने भैरवनाथ मंदिर मैंडू में वन्दन योजना के अंतर्गत चल रहे विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। यह योजना मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी पहल का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य प्राचीन मंदिरों का सौंदर्यकरण कर धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देना है। निरीक्षण के दौरान विधायक ने विकास कार्यों की गुणवत्ता एवं प्रगति की समीक्षा की। ठेकेदार द्वारा कार्यों में लापरवाही और समय पर कार्य पूर्ण न करने को लेकर विधायक ने नाराजगी जताई और सख्त लहजे में निर्देश दिए कि कार्यों को शीघ्र अतिशीघ्र पूर्ण किया जाए ताकि श्रावण मास में लगने वाले मेले के दौरान श्रद्धालुओं को कोई असुविधा न हो।
व्यवस्थाओं को लेकर निर्देश
विधायक ने नगर पंचायत मेडू के अधिशासी अधिकारी (EO) को निर्देश दिए कि श्रावण मेला को दृष्टिगत रखते हुए साफ-सफाई, विद्युत व्यवस्था, पेयजल, शिविर आदि सभी व्यवस्थाएं समय से पूर्ण की जाएं। उन्होंने स्पष्ट किया कि श्रद्धालुओं की सुविधाओं में किसी प्रकार की लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी।
इस मौके पर एडीएम वसंतलाल, एसडीएम राज बहादुर, EO संदीप सक्सेना, निवर्तमान जिलाध्यक्ष गौरव आर्य, प्रशांत शर्मा, मंडल अध्यक्ष योगेश कुमार, मंडल महामंत्री महेश चंद्र वर्मा, प्रमोद मदनावत, चंद्रशेखर रावल, राकेश वर्मा, नवाब कुरैशी, रमेश चंद्र कुशवाहा, धर्मेंद्र कुमार, डॉक्टर विनोद कुशवाहा, प्रमोद वर्मा, मोहित वर्मा एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।