Hamara Hathras

Latest News

हाथरस 12 जुलाई । ऐतिहासिक किला परिसर स्तिथ श्री दाऊजी महाराज मंदिर पर श्री रेवती मईया का मेला इस बर्ष हरियाली तीज दिनांक 27 जुलाई 2025 से 3 अगस्त 2025 तक भव्य रूप से आयोजित किया जायेगा। इस मेले मे धार्मिक, साहित्यिक व सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे। ब्रज क्षेत्र का प्रसिद्ध श्री दाऊजी महाराज मंदिर किला पर भक्तों की आस्था, संस्कृति व सुहाग का प्रतीक श्री रेवती मईया मेला को उच्चस्तरीय कराने का हर संभव प्रयास किया जायेगा। श्री रेवती मईया मेला के संस्थापक एवं डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष अतुल आँधीवाल एडवोकेट के अनुसार मेले को भव्यता देने के लिए शिखर पर आकर्षक ध्वजा स्थापित एवं विशेष लाइटिंग मुख्य आकर्षक का केंद्र होंगी।
इस बर्ष मेले का आयोजन कराने हेतु प्रमुख समाजसेवी डाo विकास शर्मा (फोकस अल्ट्रासाउंड) के निर्देशन एवं ब्राह्मण महासभा के पूर्व अध्यक्ष मदन मोहन गौड़ एडवोकेट की अध्यक्षता मे बैठक आयोजित की गयी। जिसमे मेला मे होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों जिनमे फूल बंगला, भक्ति संगीत सम्मेलन, सांस्कृतिक संध्या, नाग पंचमी को महाभिषेक, कवि सम्मेलन, नृत्य प्रतियोगिता, भजन संध्या (एक रात दाऊजी से बात), खाटू श्याम संध्या, रसिया के साथ समापन समारोह एवं प्रसादी वितरण जैसे धार्मिक कार्यकर्मों एवं उनके संयोजकों व मेले की व्यवस्थाओं के सिलसिले मे विचार विमर्श हुआ एवं आयोजन की रूप रेखा तैयार की गयी। मेले में ब्रज क्षेत्र की लुप्त हो रही विधाओं को बढ़ावा देने के लिए साहित्यिक एवं सांस्कृतिक कला की स्थानीय प्रतिभाओं की भागीदारी सुनिश्चित किये जाने पर जोर दिया गया एवं मेले को भव्य बनाने के लिए मुलभूत सुबिधाएं उपलब्ध कराने के लिए जिलाधिकारी, उपजिलाधिकारी, पालिकाध्यक्ष को व्यवस्था कराये जाने हेतु ज्ञापन दिया गया। बैठक मे प्रस्तुत सुझाबों मे जनाकांक्षाओं के अनुरूप इस मेले को भव्यता से आयोजित करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जायेगी एवं शीघ्र ही कार्यक्रमों के संयोजकों की घोषणा की जायेगी। बैठक मे शहर के सामाजिक संगठनों एवं सम्भ्रान्त नागरिकों से इस मेले मे होने वाले सभी कार्यक्रमों मे सहभागीता करने का अनुरोध किया गया। इस बैठक का संचालन डा नीरज वार्ष्णेय ने किया।
इस बैठक मे प्रमुख रूप से लाफ्टर शो के संयोजक विकास भारद्वाज, रामदरबार मंदिर के प्रबंधक दीपक बूटिया, कोषाध्यक्ष बांके बिहारी अपना वाले, समन्वयक अनिल कश्यप, मंजू शर्मा, मनोज कुशवाह, आशुकवि अनिल बौहरे, ब्रह्मकुमारी भावना बहन, गोपाल अग्रवाल (श्याम लाडला), सौरभ शर्मा मोबाइल, मनोज शर्मा रसिया उस्ताद, कैलाश चंद्र एडवोकेट, धीरज वार्ष्णेय एडवोकेट, पूर्व सभासद अशोक शर्मा, अशोक गुड़ वाले, मुकेश जेवरी, रामगुप्ता प्रेस वाले, आशू आँधीवाल, कुनाल वार्ष्णेय गुड़ वाले, डा टीएन शर्मा, शम्भूनाथ पुरोहित, बौहरे प्रशांत शर्मा, प्रशांत बग्गा, दीपांशू बूटिया, आकाश बग्गा, गोपाल समाजसेवी, डॉली पहलवान, वरेश वर्मा, दुर्गेश एपेक्स, विष्णु सैनी, अमन सर्राफ, काके सक्सेना ठेकेदार, मंदिर सेवायत प्रमोद चतुर्वेदी (पोई गुरु) आदि लोग उपस्तिथ रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

You cannot copy content of this page