सिकंदराराऊ 11 जुलाई | बेर गॉव के रहने वाले 40 वर्षीय पप्पन सिंह पुत्र श्री कुँवरपाल सिंह जाटव की हाथरस जंक्शन से घर जाते समय किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें पीछे से रौद दिया ।जिससे उनकी सड़क दुर्घटना में मौके पर ही मौत हो गई।एवम हाथरस सासनी के रहने वाले 5 वर्षीय गोलू पुत्र राजेश उर्फ कालिया लोहार की पानी के नाले में गिर जाने से उसकी मृत्यू हो जाने पर व हाथरस रमनपुर की रहने वाली 38 वर्षीय शकुंतला पत्नी राजेश प्रजापति की किसी अज्ञात कारण वस मृत्यू हो जाने पर सूचना पाकर ब्लॉक प्रमुख रामेश्वर उपाध्याय पोस्टमार्टम ग्रह पहुंचे पूरी घटना की जानकारी लेकर परिवारीजनों को सांत्वना दी। और स्वम ने भी हर संभव मदद का भरोसा दिया।