हाथरस 11 जुलाई । शहर के सासनी गेट चौराहा स्थित आर्य समाज धर्मशाला में आज जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में एक भव्य शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के सभी नव-निर्वाचित पदाधिकारियों एवं ब्लॉक अध्यक्षों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष श्री विवेक उपाध्याय ने की। मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री सतीश शर्मा उपस्थित रहे, जबकि विशिष्ट अतिथियों में जिला कॉर्डीनेटर श्रीमती प्रतिमा सिंह, पूर्व विधायक डॉ. अनिल चौधरी एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भगवती पौरुष मौजूद रहे।कार्यक्रम में कांग्रेस पार्टी के अनेक वरिष्ठ नेता, पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता शामिल हुए। सभी ने एक स्वर में पार्टी को जमीनी स्तर पर मजबूत करने और आगामी चुनावों की तैयारियों में जुटने का संकल्प लिया।
वक्ताओं ने अपने संबोधन में कहा कि कांग्रेस पार्टी की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने के लिए संगठन के सभी स्तरों पर सक्रियता जरूरी है। शपथग्रहण केवल औपचारिकता नहीं, बल्कि जनता के प्रति प्रतिबद्धता का प्रतीक है।इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष करुणेश मोहन दीक्षित, ब्रह्मदेव शर्मा, शरद उपाध्याय नंदा, अवधेश बक्शी, मथुरा प्रसाद, अजीत गोस्वामी, प्रभा शंकर शर्मा, योगेश कुमार ओके, अशोक कुमार गुप्ता, मनीष दीक्षित समेत अनेक वरिष्ठ कांग्रेसी नेता उपस्थित रहे।समारोह के समापन पर राष्ट्रगान गाया गया और उपस्थितजनों ने संगठनात्मक एकता और समर्पण भाव के साथ कार्य करने का संकल्प लिया।