हाथरस 11 जुलाई । ऑपरेशन कन्विक्शन अभियान के अंतर्गत हाथरस पुलिस को एक और उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई है। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में मॉनिटरिंग सेल एवं अभियोजन शाखा की प्रभावी पैरवी के परिणामस्वरूप माननीय न्यायालय ADJ-06, हाथरस ने थाना हाथरस गेट में दर्ज एनडीपीएस एक्ट के मामले में एक अभियुक्त को दो वर्ष छह माह का कठोर कारावास तथा ₹5000/- रुपये का अर्थदंड सुनाया है।
यह मामला मु0अ0सं0 49/2022, धारा 8/22 NDPS एक्ट के अंतर्गत शशी उर्फ शशिया पुत्र फतेह सिंह, निवासी नगला अलगर्जी, थाना हाथरस गेट, जनपद हाथरस के विरुद्ध दर्ज किया गया था।पुलिस द्वारा विवेचना को गंभीरता एवं गुणवत्ता के साथ पूर्ण करते हुए अभियुक्त के विरुद्ध आरोप-पत्र माननीय न्यायालय को प्रेषित किया गया। शासन से प्राप्त निर्देशों एवं ऑपरेशन कन्विक्शन अभियान की प्राथमिकताओं के अनुरूप इस मामले को चिन्हित कर पुलिस अधीक्षक हाथरस द्वारा नियंत्रण व पर्यवेक्षण में मॉनिटरिंग सेल व अभियोजन टीम द्वारा सशक्त पैरवी सुनिश्चित की गई।इन सतत प्रयासों के फलस्वरूप न्यायालय ADJ-06 हाथरस ने अभियुक्त को 2 वर्ष 6 माह का कठोर कारावास एवं ₹5000 के अर्थदंड से दंडित किया है।पुलिस अधीक्षक द्वारा इस निर्णय को कानून के सशक्त प्रवर्तन और नशीले पदार्थों के विरुद्ध अभियान की दिशा में एक मजबूत संदेश बताया गया है। उन्होंने अभियोजन एवं मॉनिटरिंग टीम को इस सफल पैरवी के लिए बधाई भी दी।