हाथरस 11 जुलाई। पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, उत्तर प्रदेश द्वारा संचालित ओ-लेवल एवं सीसीसी कंप्यूटर प्रशिक्षण योजना के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2025-26 में आवेदन करने की अंतिम तिथि को बढ़ा दिया गया है। अब इच्छुक अभ्यर्थी 21 जुलाई 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। यह जानकारी जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी श्रीमती स्मृति गौतम ने दी।
उन्होंने बताया कि इस योजना का उद्देश्य अन्य पिछड़ा वर्ग के इंटरमीडिएट (12वीं) उत्तीर्ण बेरोजगार युवक-युवतियों को भारत सरकार की अधिकृत संस्था नीलिट (NIELIT) से मान्यता प्राप्त संस्थानों के माध्यम से ओ-लेवल और सीसीसी कंप्यूटर प्रशिक्षण प्रदान करना है। पूर्व निर्धारित तिथि 14 जुलाई 2025 को संशोधित करते हुए अब अभ्यर्थी 21 जुलाई 2025 तक विभागीय पोर्टल https://obccomputertraining.upsdc.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।ऑनलाइन आवेदन फाइनल सबमिट करने के बाद, अभ्यर्थी को हस्ताक्षरित हार्डकॉपी व समस्त वांछित अभिलेखों के साथ दिनांक 21 जुलाई 2025 की सायं 5:00 बजे तक जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी कार्यालय, कमरा संख्या 208, विकास भवन, मथुरा रोड, जनपद हाथरस में जमा करना अनिवार्य होगा।इस योजना से जुड़कर युवक-युवतियां कंप्यूटर क्षेत्र में दक्षता प्राप्त कर रोजगार के बेहतर अवसर प्राप्त कर सकते हैं।