हाथरस 10 जुलाई । आज गुरुपूर्णिमा के पर्व पर अभिजीत मुहूर्त (11:59 बजे से 12:49 बजे तक) में सपरिवार विधिविधानपूर्वक पूजन-अर्चन कर गुरु चरणों में श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए। इस अवसर पर श्री वेद भगवान सनातन धर्म सभा (रजि.) के अध्यक्ष डा. जितेन्द्र स्वरूप शर्मा ‘फौजी’ ने अपने जीवन के उस ऐतिहासिक क्षण को भावभीने शब्दों में स्मरण किया, जब उन्हें 37 वर्ष पूर्व, संवत 2045, तदनुसार 29 जुलाई 1988 को आषाढ़ शुक्ल पक्ष की गुरुपूर्णिमा के दिन, ज्योतिष पीठ एवं द्वारका शारदा पीठ के पीठाधीश्वर, जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती जी महाराज से गुरुदीक्षा और आशीर्वाद प्राप्त हुआ था।
डा. शर्मा ने कहा कि “गुरुदीक्षा केवल एक संस्कार नहीं, जीवन को आलोकित करने वाली वह दिव्य चिंगारी है, जो आज भी साधना और सेवा पथ पर मार्गदर्शन कर रही है।” इस पावन अवसर पर उन्होंने अपने गुरुदेव के चित्रपट पर पुष्पार्पण, दीप प्रज्वलन, मंत्रोच्चार और आरती करते हुए नमन किया। साथ ही राष्ट्र और सनातन धर्म की सेवा हेतु संकल्प को दोहराया।