Hamara Hathras

Latest News

हाथरस 10 जुलाई । गुरु-शिष्य परंपरा की पवित्र विरासत को समर्पित गुरु पूर्णिमा महोत्सव का आयोजन मालिन गली, ओसवाल चौक स्थित धर्म भवन में बड़े ही श्रद्धा, भक्ति और उल्लास के साथ सम्पन्न हुआ। आयोजन की शुरुआत धर्म सम्राट स्वामी करपात्री जी महाराज, परम पूज्य सद्गुरु व्रह्मलीन पं. गोवर्धन नाथ मिश्राचार्य, एवं धर्माचार्य पं. सुरेश चंद्र मिश्र के चित्रपटों पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलन से की गई। सुबह से ही बड़ी संख्या में शिष्य-शिष्याएं धर्म भवन पहुंचे और गुरुदेव की दिव्य छवि के समक्ष पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया। शिष्यों ने गुरुदेव की वंदना करते हुए फूल-मालाएं अर्पित कीं, उत्तरीय वस्त्र उड़ाए और आरती कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। गुरुदेव के सान्निध्य में बिताए क्षणों की स्मृति में कई शिष्यों की आंखें नम हो गईं।

इस अवसर पर सांसद अनूप प्रधान, भाजपा जिलाध्यक्ष शरद माहेश्वरी, प्रेस क्लब ऑफ हाथरस के अध्यक्ष उमाशंकर जैन, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पुष्कर कुमार, महामंत्री राजदीप तोमर, मंत्री राहुल शर्मा, उपाध्यक्ष शुभम गुप्ता, ऑडिटर जिनेन्द्र जैन, मीडिया प्रभारी आशीष सेंगर, सांसद प्रतिनिधि राजेश सिंह गुड्डू समेत अनेक गणमान्य अतिथियों ने पहुंचकर आशीर्वाद प्राप्त किया। धर्माचार्य पं. सुरेश चंद्र मिश्र के आवास पर भी शिष्यों ने गुरुदेव की भव्य छवि के समक्ष आरती, पूजन व पुष्प अर्पण कर गुरु पूर्णिमा मनाई। शिष्यों ने गुरुदेव की कृपा, शिक्षाएं और स्मृतियों को साझा किया, जिससे वातावरण भावविभोर हो गया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से श्री कृष्ण अरोरा काके बाबू, वरिष्ठ पत्रकार महादेव शरण अटल, एच.ओ.पी. शर्मा, अजय बंसल, सानू बंसल, नरेंद्र बसल, मुकेश मित्तल, राजेंद्र बंसल, पवन वार्ष्णेय, ममता वर्मा, नेहा मित्तल, चिराग वर्मा, राजकुमार वार्ष्णेय, सोनिया अग्रवाल, दीपक राजपूत, पं. कैलाश चंद्र शर्मा, प्रेम शंकर अग्रवाल, अंजना वर्मा, रवि गोयल, सोनम शर्मा, हर्ष मिश्र समेत अनेक शिष्यगण उपस्थित रहे। कुछ श्रद्धालुओं ने फोन के माध्यम से भी गुरुदेव का आशीर्वाद लिया। पं. देवेश मिश्र एवं पत्रकार बृजेश चंद्र मिश्र द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत भगवान श्रीनाथ जी की नगों से जड़ी मोतियों की माला व दुपट्टा पहनाकर किया गया। अंत में प्रसाद वितरण के साथ यह भावुक आयोजन संपन्न हुआ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

You cannot copy content of this page