सादाबाद 10 जुलाई । थाना सहपऊ क्षेत्र के ग्राम नगला कली में हुई महिला की निर्मम हत्या का पुलिस ने सफल अनावरण कर लिया है। इस हत्याकांड में शामिल नामजद आरोपी जीतू उर्फ आदित्य (मृतका का पूर्व पति) व उसके साथी आशीष को पुलिस ने नहर पुल वाईपास, दयानतपुर से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने अभियुक्त की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त धारदार छुरा (आलाकत्ल) भी बरामद कर लिया है।
क्या है पूरा मामला?
4 जुलाई 2025 को वादी राजू शर्मा, निवासी न्यू राजेन्द्र नगर, थाना बन्ना देवी, अलीगढ़ ने थाना सहपऊ में तहरीर दी थी कि उसकी पुत्री ने करीब 3 वर्ष पूर्व जीतू उर्फ आदित्य, निवासी नसरतपुर, थाना कोतवाली कासगंज से प्रेम विवाह किया था। लेकिन शादी के बाद जीतू शराब पीकर उसकी बेटी के साथ मारपीट करता था। परेशान होकर मृतका करन पुत्र लटूरी, निवासी हसनपुर बारू, थाना सादाबाद के साथ रहने लगी थी। इसी रंजिश में जीतू ने अपने साथियों के साथ मिलकर उसकी पुत्री की हत्या कर दी। इस सूचना के आधार पर थाना सहपऊ पर मुकदमा संख्या 119/25 अंतर्गत धारा 103(1), 115(2), 333 बीएनएस व 4/25 आयुध अधिनियम पंजीकृत किया गया।
एसपी के निर्देश पर हुई त्वरित कार्रवाई
पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा द्वारा घटना को गंभीरता से लेते हुए त्वरित गिरफ्तारी के निर्देश दिए गए। थाना प्रभारी श्री ललित कुमार शर्मा के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने ग्राउंड व टेक्निकल इंटेलिजेंस के माध्यम से जानकारी एकत्र की और 10 जुलाई को दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम
- जीतू उर्फ आदित्य पुत्र रामपाल, निवासी ग्राम नसरतपुर, थाना कोतवाली कासगंज, जनपद कासगंज।
- आशीष पुत्र जगदीश, निवासी तमन्ना गढ़ी, थाना हाथरस गेट, जनपद हाथरस (प्रकाश में आया अभियुक्त)।