हाथरस 10 जुलाई । उत्तर प्रदेश सरकार के आदेशानुसार “एक पेड़ माँ के नाम” विषय पर वर्ष 2025 का वृक्षारोपण अभियान श्री रामेश्वर दास अग्रवाल कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय, हाथरस में प्राचार्या प्रो. सुषमा यादव के कुशल निर्देशन में संपन्न हुआ। इस अभियान के अंतर्गत महाविद्यालय प्रांगण में अशोक, गुलमोहर, नीम, अर्जुन, जामुन आदि वृक्षों का रोपण किया गया। इस अवसर पर प्राचार्या प्रो. सुषमा यादव ने कहा कि “वृक्ष धरती का श्रृंगार हैं। ये मानव जीवन को प्राणवायु (ऑक्सीजन) प्रदान करते हैं और धरती पर जीवन की निरंतरता के मूल आधार हैं। हमारा नैतिक कर्तव्य है कि हम अधिक से अधिक वृक्ष लगाएं और उन्हें संरक्षित करें।” उन्होंने यह भी कहा कि आज जलवायु परिवर्तन और ग्लोबल वार्मिंग जैसी वैश्विक समस्याएं विकराल रूप लेती जा रही हैं, जिनका समाधान वृक्षारोपण जैसे सार्थक प्रयासों से ही संभव है।
कार्यक्रम को सफल बनाने में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. ललितेश तिवारी का विशेष योगदान रहा। उनके संयोजन में यह आयोजन बेहद व्यवस्थित और प्रेरणादायक रूप में संपन्न हुआ। इस वृक्षारोपण कार्यक्रम में प्रो. संगीता अरोड़ा, डॉ. शालिनी शर्मा, डॉ. बरखा भारद्वाज, डॉ. अनुपम भारद्वाज, डॉ. अनिल कुमार, श्री भूपेंद्र लाल, श्री राजेश, श्री राकेश और श्री मूलचंद सहित अनेक शिक्षकों और कर्मचारियों ने सक्रिय भागीदारी करते हुए पौधारोपण किया और पर्यावरण सरंक्षण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की।