हाथरस 09 जुलाई । मथुरा-बरेली राष्ट्रीय राजमार्ग पर थाना हसायन क्षेत्र स्थित जाऊ नहर के पास चल रहे निर्माण कार्य के कारण प्रशासन ने रात्रि 10 बजे से सुबह 6 बजे तक के लिए यातायात डायवर्जन की व्यवस्था लागू कर दी है। आमजन से अपील की गई है कि वे निर्धारित वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें और प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें। जानकारी के अनुसार, राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NH Authority) द्वारा जाऊ नहर पर सड़क निर्माण कार्य किया जा रहा है, जिसके चलते 9 जुलाई की रात्रि 10 बजे से 10 जुलाई की सुबह 6 बजे तक वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाई गई है।
प्रशासन द्वारा जारी डायवर्जन मार्ग
🔹 एटा, बरेली व कासगंज की तरफ से आने वाले सभी वाहन
– पंच चौराहा थाना सिकंद्राराऊ से बाएं मुड़कर
– अलीगढ़ बाईपास होते हुए
– कोतवाली सासनी से होकर
– हाथरस, अलीगढ़, मथुरा व आगरा की ओर जाएंगे।
🔹 कासगंज, बरेली व सिकंद्राराऊ की ओर जाने वाले वाहन
– कैलोरा चौराहा, थाना क्षेत्र हाथरस जंक्शन से बाएं मुड़कर
– सासनी कोतवाली व अलीगढ़ बाईपास से होकर
– गंतव्य की ओर प्रस्थान करेंगे।
🔹 एटा की ओर जाने वाले वाहन
– कैलोरा चौराहा से जलेसर होते हुए
– एटा की दिशा में प्रस्थान करें।
प्रशासन ने वाहन चालकों व आमजन से अपील की है कि वे निर्धारित प्रतिबंधित समय के दौरान मुख्य मार्ग का प्रयोग न करें और किसी भी असुविधा से बचने के लिए वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें। निर्माण कार्य के दौरान किसी प्रकार की अव्यवस्था या दुर्घटना से बचने के लिए जारी रूट डायवर्जन का सख्ती से पालन करें। आपके सहयोग से ही यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित की जा सकेगी।