सिकंदराराऊ (हसायन) 09 जुलाई । हसायन कस्बा इन दिनों बिजली संकट से जूझ रहा है। विद्युत विभाग द्वारा बंच केबिल और जर्जर खंभों को बदले जाने के कार्य के चलते कस्बा के तीन प्रमुख मोहल्लों की विद्युत आपूर्ति लगभग 38 घंटे तक बाधित रही, जिससे स्थानीय लोगों को गंभीर परेशानी का सामना करना पड़ा। मंगलवार की सुबह करीब 5 बजे विद्युत आपूर्ति ठप की गई, जो बुधवार शाम तक बहाल नहीं हो सकी। इस दौरान कस्बा के कछियान कलां, दखल और शीशग्रान मोहल्लों में रहने वाले करीब तीन हजार परिवारों को उमस, मच्छरों, जल संकट और डिजिटल उपकरणों की बाधित सेवाओं से जूझना पड़ा।
बिजली न होने से दिन-रात बेहाल रहे लोग
मोहल्ला दखल की मुस्कान भारद्वाज ने बताया कि “मंगलवार सुबह से बिजली नहीं है। रातभर मच्छरों के बीच गर्मी में सोना मुश्किल हो गया। घर के सभी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ठप हो गए हैं।” मोहल्ला कछियान कलां की सोनी कुशवाहा ने कहा कि “पानी भरने के लिए इधर-उधर भागना पड़ा। इनवर्टर और मोबाइल तक चार्ज नहीं हो पा रहे हैं। बच्चों और बुजुर्गों को सबसे अधिक परेशानी हो रही है।”
बिजली विभाग की चुप्पी, कोई वैकल्पिक प्रबंध नहीं
स्थानीय निवासियों का कहना है कि विद्युत विभाग द्वारा कार्य शुरू करने से पहले कोई पूर्व सूचना या वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की गई। विभाग द्वारा बंच केबिल और पुराने खंभे हटाने का कार्य जनहित में जरूरी है, लेकिन 38 घंटे तक बिजली कटौती से आमजन त्राहि-त्राहि कर उठा।
ग्रामीणों की माँग : जल्द हो आपूर्ति बहाल
तीनों मोहल्लों के निवासी जल्द से जल्द बिजली बहाल किए जाने और भविष्य में इस तरह के कार्यों से पहले पूर्व सूचना और वैकल्पिक व्यवस्था किए जाने की मांग कर रहे हैं।