Hamara Hathras

Latest News

हाथरस 09 जुलाई । आज मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) द्वारा जिले में विटामिन ए सम्पूरण कार्यक्रम का शुभारंभ शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मधुगढ़ी पर किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत 9 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों को विटामिन ए की खुराक पिलाकर की गई। यह महाअभियान 9 जुलाई से 9 अगस्त 2025 तक जिलेभर में संचालित होगा। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि जुलाई माह में नियमित टीकाकरण के तहत संचालित सभी VHND (Village Health and Nutrition Day) सत्रों के साथ 9 माह से 5 वर्ष तक की आयु के लगभग 1,91,824 बच्चों को विटामिन ए की खुराक दी जाएगी।

कार्यक्रम के शुभारंभ के अवसर पर जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. एम.आई. आलम, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. स्वाति गुप्ता, वीसीसीएम श्री दिनेश सिंह, अर्बन हेल्थ कोऑर्डिनेटर श्री पुष्पेन्द्र वीर सिंह, तथा फार्मासिस्ट पवन कुमार शर्मा समेत कई स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित रहे। मुख्य चिकित्सा अधिकारी महोदय ने जिले की जनता से अपील की कि वे अपने 9 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों को निर्धारित VHND सत्रों पर अवश्य लेकर आएं और उन्हें विटामिन ए की खुराक दिलवाएं। उन्होंने बताया कि विटामिन ए बच्चों में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाता है, रतौंधी रोग को समाप्त करता है और कुपोषण से रक्षा करता है। यह खुराक सभी VHND सत्रों पर ANM बहनों द्वारा निःशुल्क दी जाएगी। सभी अभिभावकों से अनुरोध है कि वे इस स्वास्थ्य अभियान में सक्रिय सहभागिता निभाएं और अपने बच्चों के उज्जवल व स्वस्थ भविष्य की दिशा में एक कदम आगे बढ़ाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

You cannot copy content of this page